Cricket : इस धाकड़ खिलाड़ी को नहीं मिल रही टीम में जगह, मिल रही तारीख पर तारीख और सिर्फ तारीख पर तारीख

Share This Post

भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिस प्रकार से लगातार टीम इंडिया में युवाओं का प्रदर्शन निखरता जा रहा है, उसने बीसीसीआई को उन युवा खिलाड़ियों को टीम में रखने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन अभी भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं दी जा रही है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं। पृथ्वी शॉ काफी शानदार फॉर्म में हैं, उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में श्रीलंका के साथ होने वाली T20 और ओडीआई सीरीज के लिए चयनित नहीं किया गया है, इससे पृथ्वी से काफी नाराज हैं।

चयनकर्ताओं ने दिया था सिलेक्शन का भरोसा

आपने कानून के बारे में एक बात सुनी होगी कि तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, लेकिन क्रिकेट में ऐसा पहली बार सुन रहे होंगे। जी हां यह बिल्कुल सही है कि इस वक्त पृथ्वी शॉ को सिर्फ तारीख पर तारीख पर तारीख पर तारीख ही मिल रही है लेकिन टीम में जगह नहीं मिल रही है। दरअसल न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों के लिए जब टीम चयनित की गई थी, तब पृथ्वी शॉ को दिलासा दिया गया था कि उनका सिलेक्शन जरूर होगा। लेकिन उसके बावजूद श्रीलंका सीरीज के लिए ना तो उन्हें T20 में शामिल किया गया और ना ही उन्हें वनडे सीरीज में जगह दी गई है।

चयनकर्ताओं से नाराज हुए शॉ

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे T20 और वनडे मुकाबलों के लिए जब पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया तो पृथ्वी शॉ काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने इस बात की नाराजगी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जाहिर की। दरअसल पहले तो पृथ्वी सोने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी डीपी हटा दी उसके बाद उन्होंने अपने अकाउंट पर एक शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जो वीडियो शेयर की है उस वीडियो में से एक में मैसेज था, अगर जो कोई इंसान मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि वो खुश है, जिंदगी में प्रॉब्लेम तो ऑटोमेटिक होती है। इससे साफ जाहिर होता है कि पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं से काफी नाराज हैं।

पोस्ट लगातार हो रही वायरल

पृथ्वी शॉ द्वारा अपने इंस्टाग्राम मकान पर शेयर की गई पोस्ट लगातार वायरल हो रही है। पृथ्वी शॉ के फैंस उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर रहे हैं, साथ ही अपनी स्टोरी पर भी उसे लगा रहे हैं। पृथ्वी शॉ के साथ पृथ्वी शॉ के फैंस भी चयनकर्ताओं से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि जो खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं, उन्हें तो मौका दिया जाता है। लेकिन जो खिलाड़ी वास्तव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, उन्हें टीम में जगह ही नहीं दी जा रही है।