भारतीय टीम नए साल में श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबले खेलने उतरेगी इस दौरान भारतीय टीम तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। लेकिन मुकाबलों से पहले भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों को, वह भी ऐसे खिलाड़ी जो टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वही टीम के कप्तान और उपकप्तान के रूप में नए खिलाड़ियों को दामोदार सौंपा गया है।
सूर्यकुमार बने टी20 टीम के उपकप्तान
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के विरुद्ध 3 जनवरी से खेले जाने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वही कप्तानी की बागडोर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम का उप कप्तान बनाए जाने से सूर्यकुमार यादव के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
पापा ने बताई थी उपकप्तान बनने की
सूर्यकुमार यादव जब श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए उप कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की लिस्ट भेजी थी, जिससे उन्हें पता चला कि वह T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पिताजी ने टीम की लिस्ट के साथ एक छोटा सा मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना।
मेरी बल्लेबाजी का इनाम है टीम की उपकप्तानी
जब सूर्यकुमार यादव को पता चला कि वह श्रीलंका के विरुद्ध 3 T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान हैं, तो वह फूले नहीं समाए। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम का उपकप्तम बनना मेरे लिए किसी भी सपने से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैंने इस वर्ष प्रदर्शन किया है यह मेरी बल्लेबाजी का इनाम है। साथ ही उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि इस वक्त मैं काफी उत्सुक हूं और मुझे यह जिम्मेदारी मिलने से काफी अच्छा महसूस हो रहा है।