Cricket : कप्तानी छोड़ते ही केन विलियमसन ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Share This Post

न्यूजीलैंड के आन, बान, शान खिलड़ी केन विलियमसन ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ते ही इतिहास रच दिया। केन ने कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया और अपने कोई हुई फॉर्म के फिर पा लिया है। केन विलियमसन ने 395 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रनों की पारी खेली। अपने इस पारी के बदौलत केन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का कमर तोड़ने के साथ ही साथ कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

न्यूजीलैंड के लिए केन ने जड़े सबसे ज्यादा दोहरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ ही केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। केन ने न्यूजीलैंड के लिए अपना 5 वा दोहरा शतक बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने के मामले में ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है। एक लंबे समय के बाद केन के बल्ले से 3 अंकों वाला स्कोर यानी शतक निकला है।

जीवन दान का उठाया भरपूर फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में केन विलियमसन को 21 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब विकेट के पीछे सरफराज अहमद ने एक आसान स्टंपिंग के मौके को गंवाया था। केन विलियमसन ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाकर धमाकेदार पारी खेलते हुए नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया। इस पारी के बाद कहा जा सकता है कि केन ने अपने कोई फॉर्म को वापस हासिल कर लिया।

केन ने बनाया एक और खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विलियमसन ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केन 10 अलग-अलग देशों में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ (एशिया से बाहर के) बन गए। विलियमसन अब तक भारत, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़, यूएई, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान की सरज़मीं पर शतक लगा चुके हैं।