कुछ मीठी तो कुछ खट्टी भारी यादें देने के बाद साल 2022 चंद दिनों के बाद हम सब को अलविदा कहकर जाने वाला है।साल 2022 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल खेले गए 71 मैचों में से भारत ने 46 में जीत हासिल की, इस दौरान भारत का जीत प्रतिशत 64.78 रहा। इसके साथ ही टीम इंडिया इस साल एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी, हालंकि टी20 विश्वकप भारत जीत नहीं सका। लेकिन वो डायलॉग आपको याद है न…’जब एक जोक पर बार बार हस नहीं सकते तो एक गम पर बार बार क्यों रोते हो मेरे दोस्त।’
तो आइए इस साल उन कई ऐसे यादगार पलो की बात करे जो क्रिकेट प्रेमियों के जहन में हमेशा के लिए छप गया….
बुमराह ने जड़ दिए एक ओवर में 35 रन
ज्यादातर बुमराह अपने गेंदबाजी के कारण जाने जाते है लेकिन उन्होंने इस साल ऐसी बैटिंग की जिससे उन्होंने फैंस के दिल तो जीते ही साथ ही रिकॉर्ड्स भी बना दिए। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन पेल दिए, जिसमें 6 रन अतिरिक्त के शामिल थे।
इसके साथ ही ब्रॉड ने एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी अपने नाम करते हुए टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज बन गए थे।
तस्वीर दिखाकर सूर्या ने जीता दिल
सूर्य कुमार यादव अपने बैटिंग से फैंस के दिल तो जीते ही, साथ ही अपने दरियादिली से भी लोगों के दिल जीते और उन्हें भी खुशनुमा पल दिए। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के दौरान जब भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची, तो फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने को बेताब थे। इन्हीं में से कुछ क्रिकेट फैंस संजू-संजू भी पुकार रहे थे। हालांकि संजू सैमसन उन सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, ऐसे में बस में बैठे भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने फोन से संजू की तस्वीर फैंस को दिखाई।
जब रोहित ने कोहली को उठाया गोद
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबले खेले जाते है तो वो हाईवोल्टेज मुकाबले मुकबले होते है। उस मैच के हीरो आप बन जाए तो भला आपको कौन भूल सकता ही। दरअसल टी20 विश्वकप 2022 के पहले मैच में भारत का समाना पाकिस्तान से हुआ। जिसमे पाकिस्तान ने 160 रनों का लक्ष्य भारत के दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही जिसके कारण मैच अंतिम ओवर तक पहुंच गया। इस दौरान विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए दूसरे छोर पर टिके और धक धक मुकाबले में भारत को जीत दिलाई। विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की जीत के बाद मैदान ड्रेसिंग रूम से मैदान पर भागते हुए आए रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गोद में उठा लिया।
ईशान किशन ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक
ईशान किशन ने अपने खतरनाक बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब झूमने का मौका दिया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। किशन ने 131 गेंदों पर 210 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान किशन के बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने 409 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।
विराट कोहली ने खेला अपना 100वां टेस्ट
इस साल विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 100 वा टेस्ट मैच खेला। इस खास मौके पर मैच शुरू होने से पहले कोहली को सम्मानित किया गया था। इस मैच में कोहली ने 76 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी थी तो कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। इस दौरान क्रिकेटर की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर नजर आई थीं।