Cricket : वनडे सीरीज में नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह, करियर पर लग रहा प्रश्न चिह्न

Share This Post

भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल यानी की जनवरी में एक T20 और एक वनडे सीरीज खेली जानी है। दोनों सीरीज 3-3 मुकाबलों की होगी। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। साथ ही दोनों टीमों के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। जिसमें T20 के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तान हैं। लेकिन इस दौरान वनडे सीरीज में एक ऐसे प्लेयर को जगह नहीं दी गई है, भारतीय टीम में गब्बर के नाम से जाना जाता है।

शिखर धवन हुए टीम से बाहर ?

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में न चुने जाने के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के करियर को लेकर प्रश्न चिन्ह उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि इस दौरान शिखर धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल न करना इस बात के संकेत है कि बीसीसीआई उन्हें और ज्यादा मौका नहीं देना चाहती।

बांग्लादेश दौरे पर भी खामोश रहा शिखर का बल्ला

शिखर धवन काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जब उन्हें टीम की कमान सौंपी गई तब भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाना तो दूर बल्कि क्रीज पर ज्यादा समय के लिए टिक भी नहीं पा रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में शिखर धवन ने 3 रन बनाए। वहीं दूसरे मुकाबले में 8 रन तो तीसरे मुकाबले में मात्र 7 रन बनाए। इस प्रकार शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों मुकाबलों में कुल 18 रन बनाए।

टी20 और टेस्ट में भी नहीं मिल रही जगह 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है। हालांकि इससे पहले ही शिखर धवन को टी-20 और टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शिखर धवन ने काफी समय से कोई भी T20 और टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। वहीं अब वनडे मुकाबलों से भी शिखर धवन को दूर रखना इस बात को जाहिर करता है कि अब शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी।