भारतीय क्रिकेट टीम का नए साल में श्रीलंका का दौरा होना है। इस दौरान भारतीय टीम फिर से नए कप्तान के साथ श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम में वर्ष 2022 में कोई भी एक स्थायी कप्तान नहीं रहा है। समय-समय पर कई मुकाबलों में इस साल भारतीय टीम ने लगातार कई कप्तान बदले हैं। वही नए साल में भी इसकी शुरुआत हो गई है। नए साल में भी भारतीय टीम नए कप्तान के साथ मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम का यह लगातार कप्तान बदलने का सिलसिला कब तक जारी रहेगा। क्या भारतीय टीम में एक स्थायी कप्तान की आवश्यकता है। क्या सीमित ओवर और टेस्ट मुकाबलों के लिए अलग-अलग कप्तान चुना जाना चाहिए…..
श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करेंगे दो खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए भारतीय टीम दो कप्तानों के साथ उतरेगी। जिसमें एक टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे और वहीं दूसरी टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। दरअसल हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। यानी की दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम अलग अलग कप्तान के साथ उतरेगी।
हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है टी20 का स्थायी कप्तान
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से काफी शानदार है। कई बार उन्होंने भारतीय टीम की बागडोर संभाली भी है। इसी को लेकर अब बीसीसीआई यह विचार कर रही है कि टी20 के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का स्थायी कप्तान नियुक्त कर दिया जाए। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं आई है। परंतु सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार यह उम्मीद जताई का रही है कि जल्द ही भारतीय टीम को स्थायी कप्तान के तौर पर टी20 में नया कप्तान मिलेगा।
3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलने भारत आएगी श्रीलंका टीम
श्रीलंका की टीम भारत के साथ 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है। बता दें कि श्रीलंका और भारत के मध्य तीन 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेली जाएगी। वहीं 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच 3 वनडे मुकाबले खेले जायेंगे।