IPL 2023 : आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी, क्या अपनी टीम को बना पाएगा चैंपियन

Share This Post

इंग्लैंड के युवा और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन आईपीएल शुरू होने से पहले ही आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL 2023 के ऑक्शन में सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। सैम करन को पंजाब किंग्स ने खूब धन बरसाते हुए 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। ऐसे में सभी फैंस की निगाहें सैम पर टिकी है।

सैम बनाएंगे पंजाब किंग्स को चैंपियन

आईपीएल इतिहास में आज तक पंजाब किंग्स ने किसी भी सीजन में खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है। एक से बढ़कर एक धुरंधर टीम में आए और गए लेकिन किसी ने भी पंजाब किंग्स के खिताब जीतने की ख्वाहिश को पूरा न कर सके। खिताब की चाहत में पंजाब किंग्स ने एक बार फिर भारी भरकम रकम देकर सैम करन को अपने टीम में शामिल किया है। ऐसे में पंजाब किंग्स को सैम से पूरी उम्मीद है कि। वो टीम को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

सिकंदर रजा से भी होगी उम्मीद

हाल में ही अपने बैटिंग और बॉलिंग दोनो से शानदार प्रदर्शन करने वाले जिम्बांबे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा से भी पंजाब किंग्स को बहुत उम्मीद है। सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है। सिकंदर रजा को खरीदना

पंजाब किंग्स के लिए सबसे फायदेमंद सौदा रहा है, क्योंकि उनके टीम में आ जाने से पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटिंग को बहुत मजबूती मिलेगी। जहां एक और सैम करन अंत के ओवर्स में टीम के लिए तूफानी बैटिंग कर सकते हैं तो वहीं सिकंदर रजा परिस्थियों के अनुसार कभी भी बैटिंग गियर चेंज कर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं।

पुरानी गलतियों से लेना होगा सबक

आईपीएल के खेले हुए सभी सीजन में देखा गया है कि पंजाब किंग्स को जैसे ही तनाव भरे परिस्थितियों (Pressure Situations) का सामना करता है वो उससे उबर नहीं पाते बल्कि बिखर जाते हैं। दरअसल, कई मैचों में देखा गया है कि पंजाब किंग्स पर जैसे ही बॉलिंग या बैटिंग से थोड़ा अटैक किया जाता है, तो यह टीम वहां से बिखरना शुरू हो जाती है। ऐसे में पंजाब किंग्स को इस गलती को सुधारने की जरूरत है। हालांकि इस बार पंजाब किंग्स से अपने टीम की कमान गब्बर यानी शिखर धवन को सौंपी है, जो हर परिस्थिती ने बड़े शांत और ठंडे मिजाज से दिखते है। ऐसे में पंजाब किंग्स को पूरी उम्मीद रहेगी की धवन की कप्तानी में टीम तनाव पूर्ण परिस्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।