ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में यादगार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। इसी के साथ ही वार्नर ने अपने शतकों का 3 साल का सूखा भी खत्म किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। साथ ही उनके पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है।
100 वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वार्नर का नया रूप देखने को मिला। वार्नर ने 254 गेंदों का समाना करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 200 रन बनाए। वार्नर अपने इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले हुए। साथ ही पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे वॉर्नर ने अपने अपने इस पारी से उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, जो ये कह रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट में उनके दिन पूरे हो गए हैं, इसलिए अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।
100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर वॉर्नर की ये पारी रिकोड़तोड़ रही। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही ऐसा करने वाले वो दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, उनसे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था। इसके अलावा 100वें टेस्ट और अपने 100वें वनडे में शतक मारने वाले वो मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने ऐसा किया था।
वार्नर ने टेस्ट में पूरे किए 8000 रन
डेविड वार्नर ने अपने 100 वें टेस्ट मैच को अपने और अपने चाहने वाले के लिए यादगार बना दिया। देर सारे रिकॉर्ड्स बनाते हुए वार्नर ने इस पारी के बदौलत एक और उपलब्धि हासिल किया। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8000 रन भी पूरे किए और वो ऐसा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
साथ ही अपनी सरजमीं पर सर्वाधिक शतक (19 शतक) लगाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया। पहले स्थान पर रिकी पॉन्टिंग (23 शतक) जबकि दुसरे स्थान मैथ्यू हैडन ( 21 शतक) है।
मैच में मजबूत पकड़ बना ली है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली हैं। पहली पारी में वार्नर के पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 197 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं। खेल की समाप्ति पर ट्रेविस हेड 48 रनों पर और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर खेल रहे है। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने 3 विकेट लिए।