आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कई टीम ने बड़े बड़े धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान टीम ने बोलियां भी करोड़ों में लगाईं। लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जो टीम के लिए काफी लकी साबित हुए थे। अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में ऐसी तिगड़ी बनी है, जो अच्छी अच्छी टीम की किस्मत बिगाड़ सकती है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने जो तिगड़ी बनाई है, को तिगड़ी इससे पहले भी एक बार साथ में थी और उसके तिगड़ी ने कमाल कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी यह तिगड़ी बड़ा कमाल करेगी, तो आइए जानते हैं कौन सी है चेन्नई सुपर किंग्स की यह तिगड़ी…..
बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे और धोनी की है तिगड़ी
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की यह तिगड़ी कोई और नहीं बल्कि अभी हाल ही में खरीदे गए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की है। यानी कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे एक बार साथ खेल चुके हैं। आपको बतादें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा है। वहीं अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये में खरीदा है।
तिगड़ी ने फाइनल में पहुंचाई थी अपनी टीम
चेन्नई सुपर किंग्स में इन तीनों खिलाड़ियों का एक साथ आना शुभ संकेत है। यह तीनों खिलाड़ी केवल एक बार ही एक साथ एक टीम में खेले हैं और उस वक्त टीम फाइनल में पहुंची थी। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के 2 साल के प्रतिबंध के बीच 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी एक साथ थे और उस साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स फाइनल में पहुंची थी। बेन स्टोक्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए कुल 12 मुकाबले खेले थे, इन 12 मुकाबलों में बेन स्टोक्स ने 316 रन बनाए थे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने कुल 16 मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने कुल 382 रन बनाए थे।
इस बार भी खिताब की उम्मीद से उतरेगी सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ड्वेन ब्रावो के बाहर होने के बाद टीम में ऑलराउंडर की कमी लग रही थी, लेकिन बेन स्टोक्स ने इस कमी को पूरा कर दिया है। फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स इस बार के आईपीएल में बेहद मजबूत टीम दिख रही है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सीएसके की टीम मजबूत स्थिति के साथ खिताबी जंग में शामिल होगी।