इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया। जिसमें कई टीम ने कई खिलाड़ियों को ऊंची ऊंची बोली लगाकर खरीदा। लेकिन आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन से पहले एक खिलाड़ी का दर्द छलक पड़ा। खिलाड़ी ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने दर्द को बयां करते हुए बताया कि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। इस दौरान उस खिलाड़ी में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बड़ा बयान जारी किया और अपना दर्द साझा किया….
सीएसके से निकलना चाहता था ये खिलाड़ी
आयरलैंड के इस स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को जब पता चला कि वह केवल नेट प्लेयर हैं, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से बाहर निकलना चाहते थे। जोशुआ लिटिल ने कहा कि जब मुझे ये पता चला कि मैं एक नेट बॉलर की हैसियत से टीम में शामिल हुआ हूं, तो मुझे लगा कि मुझे कोई यहां से निकाले। उन्होंने बताया कि मैं टीम में ऐसा नेट बॉलर था जिसे किसी खिलाड़ी के थके होने के बाद ही गेंदबाजी का मौका मिलता था।
गुजरात टाइटंस ने किया 4.40 करोड़ रूपये में शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स में जिस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती थी उसी खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने 4 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। सीएसके में यह खिलाड़ी केवल एक नेट प्लेयर था। आयरलैंड के इस स्टार गेंदबाज ने ऑक्शन से पहले अपना दर्द भी साझा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह चेन्नई सुपर किंग से बाहर निकलना चाहते हैं।
शानदार रहा है जोशुआ लिटिल का प्रदर्शन
अगर आयरलैंड के इस स्टार गेंदबाज का करियर काफी शानदार रहा है। जोशुआ लिटिल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक भी ली थी। हैट्रिक में उन्होंने केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को अपना शिकार बनाया था। इससे पहले उनका लंका प्रीमियर लीग और T10 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।