IPL 2023 Auction: CSK ने इस खतरनाक खिलाड़ी पर लगाया दांव, पिछले सीजन RCB ने 15 गुना ज्यादा कीमत में किया था टीम में शामिल

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में कई टीम ने खिलाड़ियों की बोली लगाई और बड़े बड़े खिलाड़ियों को कई टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसी बीच एक खिलाड़ी का नाम चर्चाओं में शुमार हो रहा है। इस समय एक खिलाड़ी को लेकर लोग चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग की दात दे रहे हैं। दरअसल सीएसके ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है, जो सीएसके के लिए बेहतर साबित होगा। सीएसके ने उस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पहले की बोली से इस बार 15 गुना कम कीमत में खरीदा है…..

मात्र 1 करोड़ में खरीदा ये घातक खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जिस घातक खिलाड़ी को खरीदा है वह न्यूजीलैंड का ऑलराउंडर काइल जेमिसन है। काइल जेमिसन कीवी टीम का बेहतरीन खिलाड़ी है। टीम सीएसके इस खिलाड़ी के आने के बाद अब और अधिक मजबूत नजर आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को मात्र 1 करोड़ रूपये में खरीदा है। हालांकि ये राशि आपको ज्यादा लग रही होगी, लेकिन आप इसकी पिछली कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।

आरसीबी ने लगाई थी 15 गुना ज्यादा कीमत

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को खरीदा है, उसे 2021 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा था। वहीं जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को मात्र 1 करोड़ रूपये में खरीदा तो सब जगह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज दिमाग की तारीफ होने लगी है। आपको बता दें कि पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने अपना नाम आईपीएल से हटा लिया था। इस कारण आईपीएल 2022 सीजिक में इस खिलाड़ी पर कोई बोली नहीं लगी थी।

महेंद्र सिंह धोनी का होगा आखिरी सीजन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल सीजन आखिरी सीजन होगा। आईपीएल 2023 के बाद महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से भी सन्यास ले लेंगे। यही कारण है कि सीएसके अब बेहतरीन खिलाड़ियों की तलाश में है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति में सीएसके सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ भी खिताब हासिल कर चुकी है।