IPL 2023 Auction : इन पांच खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड्स

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 16 की नीलामी आज यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में हुआ। अब तक लगी बोली में विदेशी खिलाड़ीयों को रिकॉर्ड तोड़ पैसे मिले है। साथ ही पिछले सीजन में अच्छा फॉर्म न रहने के बावजूद भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई। आइए जानते है उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने आईपीएल 2023 के लिए सबसे ज्यादा रकम कमाए…

1. सैम करन (Sam Curran) 

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन आज के हुए आईपीएल एक्शन में छाए रहे। जैसे ही सैम करन का नाम सामने आया वैसे ही सभी टीमें ने करन पर पैसा बरसाना शुरू कर दिया। लेकिन अंतिम में जीत पंजाब किंग्स की हुई। पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर करन को 18 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा। इसी के साथ सैम करन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने।

2. कैमरॉन ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन के लिए भी फ्रेंचाइजों के बीच जद्दोजहद देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अंतिम तक बोली लगी। अंतिम में दिल्ली ने भी हार मानी और 17 करोड़ 50 लाख रूपये के साथ ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा।

3. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा। उन पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाजी मारी। सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा। वही क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो स्टोक्स को धोनी के सीएसके के कप्तान के रूप में भी देखा जा सकता है।

4. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन पर भी खूब पैसों की बरसात हुई। हालांकि पिछले सीजन में पूरन का कोई खास प्रदर्शन नहीं था, इसके बावजूद भी उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण कई टीमों के बीच टक्कर हुई, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपये में खरीदने में कामयाब रही।

5. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

हाल ही में अपने बिस्फोटक बल्लेबाजी के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी खूब मालामाल हुए। उन पर कई टीमों के बीच टक्कर हुई। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने मोटे बैंक बैलेंस का फायदा उठाया और हैरी ब्रूक को हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 में ख़रीदा। हैरी ब्रूक को अपने टीम में शामिल करने के बाद हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।