IPL 2023 Auction : लम्बे अरसे के बाद पहली बार IPL में दिखेगा यह दिग्गज बल्लेबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया अपने टीम में शामिल

Share This Post

आईपीएल के सीजन 16 के लिए सभी टीमों के मालिक ऑक्शन में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। सभी टीमों के बीच काम बजट में अच्छे खिलाड़ी खरीदने की होड़ लगी हुई है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाईजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, और जो रुट अनसोल्ड गए थे। ऐसे में एक बार फिर उनका आईपीएल खेलने का अपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन दूसरे राउंड में जो रूट का खरीदार मिल गया और वो पहली बार आईपीएल खेलते हुए नजर आयेंगे…

राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए रूट

पहले राउंड में अनसोल्ड गए इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को दूसरे राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा। हालांकि पहले राउंड में अनुभवी रुट धीमी गति से बल्लेबाजी के कारण किसी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं ली। लेकिन अपनी रणनीति के अनुरूप उनको उपयोगी मानकर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

जो रूट का T-20 में प्रदर्शन

टेस्ट और वनडे में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाने वाले रूट का टी20 कैरियर उतना तगड़ा नहीं है। रूट टी20 करियर में इंग्लैंड के लिए मात्र 32 टी20 मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 पारियों में उन्होंने 893 रन बनाये है और 6 विकेट भी झटके है। ऐसे में यह में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या रूट आईपीएल में मिले मौकों का फायदा उठाने में कामयाब हो पाएंगे।