आईपीएल 2023 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है। पिछले साल आईपीएल में खामोश रहने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को खरीदने के लिए बेजोड़ कीमत चुकाई गई। ऑक्शन में पूरन ने अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्रॉफ्ट किया था। जहां, ऑक्शन हॉल में उनके नाम पर कई टीमों दिलचस्पी दिखाई, और अंतिम में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा।
LSG में शामिल हुए निकोलस पूरन
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन आईपीएल 2023 में केएल राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। हालांकि पूरन और राहुल पंजाब किंग्स के लिए भी साथ खेले थे।
2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे विस्फोटक बल्लेबाज पूरन को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बोली लगाई। कुछ देर चले इस बेटल को अंतिम में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीती और 16 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया।
2017 में पूरन ने किया IPL में डेब्यू
वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज पूरन ने 2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि तब उन्हे एक भी मैच खेलने का मौका ना मिला। फिर 2019 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा बने और 2021 तक उन्हीं के साथ रहे। इसके बाद आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को अपने टीम में शामिल किया।
पूरन का आईपीएल में प्रदर्शन
बायें हाथ के खतरनाक बल्लेबाज पूरन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 47 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 151.24 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े है। पिछले सीजन की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए पूरन का प्रर्दशन बहुत ही औसतन दर्ज का था