IPL 2023 Auction: लखनऊ ने छोड़ा तो इस टीम में शामिल हुए पांडे जी, जानें कितना मिला रकम

Share This Post

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे का आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं था। साथ ही उनकी टीम लखनऊ ने भी आईपीएल 2023 के लिए उनको टीम ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में देखना काफी रुचिकर था कि मनीष पांडे को कोई टीम खरीदेगी की या वो भी अनसोल्ड जाएंगे। लेकिन मनीष पांडे सोल्ड हुए और उन्हें इस टीम ने अपने साथ जोड़ा….

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए पांडे

कोच्चि में चल दे आईपीएल 2023 के ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 40 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा। पांडे बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। हालांकि पिछले सीजन में मनीष पांडे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आए लेकिन अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हे इस बार टीम ने रिलीज कर दिया था।

IPL के पहिले ही सीजन से खेल रहे है पांडे 

भारतीय मनीष पांडे आईपीएल 2008 से ही लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट का पहला सीजन मुंबई इंडियंस से खेला था। बाद में वह दूसरे और तीसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चौथे और पांचवें सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइटराइडर्स, 2018 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आए।

शानदार रहा है आईपीएल का सफर

मनीष पांडे ने आईपीएल में एक से बढ़कर शानदार पारी खेली है। आईपीएल के कैरियर में उन्होंने अब तक 160 मैच खेले है। इस दौरान 149 पारियों में वे 29.90 की औसत और 121.52 के स्ट्राइक रेट से 3648 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह अब तक आईपीएल में 21 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ चुके हैं।