भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज दूसरा दिन है। भारत के पास इस समय बेहतरीन मौका जहां भारतीय टीम अच्छा स्कोर करके बांग्लादेश की टीम को फॉलोऑन भी दे सकती है। जिस प्रकार से दूसरे मुकाबले में पहले दिन भारतीय टीम ने गेंदबाजी की, उसके सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज ढेर होते नजर आए। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी है, परंतु क्या भारतीय टीम अच्छा स्कोर बना पाएगी। क्या भारतीय टीम बांग्लादेश को फॉलोऑन दे पाएगी। आइए जानते हैं कितना हो सकता है भारतीय टीम का स्कोर…
इस स्कोर तक पहुंचना चाहेगी इंडियन टीम
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को 227 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों के कमाल के बाद अब भारतीय बल्लेबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा। भारतीय टीम पहले दिन बिना किसी विकेट के नुकसान पर 19 रन पर खेल रही थी। आज भारतीय टीम चाहेगी कि वो कम से कम आज और कल बल्लेबाजी करे और अपना स्कोर दो दिनों में 700 के पार ले जाए। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम बांग्लादेश पर 473 रन की बढ़त बना लेगी। जिसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को फॉलोऑन दे सकती है। वहीं भारतीय टीम के पास बांग्लादेश की टीम को आउट करने के लिए पूरे दो दिन का समय होगा।
उमेश यादव और अश्विन का चला जादू
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब बांग्लादेश की टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई। पहले ही दिन बांग्लादेश की टीम ढेर हो गई। जहां भारत को ओर से आर अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं उमेश यादव ने भी बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल हुए जयदेव उनादकट ने भी तीन विकेट हासिल किए।
इस बल्लेबाज ने बचाई बांग्लादेश की लाज
बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जिस प्रकार से लड़खड़ाते हुए नजर आए, उससे लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 150 रन के अंदर की ढेर हो जायेगी। परंतु मोमिनुल हक ने बेहतरीन पारी खेलते हुए बांग्लादेश की लाज बचाई। मोमिनुल हक ने 84 रन की सम्मानजनक पारी खेलते हुए बांग्लादेश की टीम की लाज बचाई। मोमिनुल हक के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं लगा सका। पचासा तो दूर मोमिनुल हक के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।