Cricket: संन्यास के बाद फिर मैदान पर दिखेंगे भारत के ये दो घातक बल्लेबाज, खेलेंगे इंटरनेशन लीग 

Share This Post

टीम इंडिया के 2 घातक बल्लेबाज संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर उतर रहे हैं। यह दोनों बल्लेबाज ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाए हैं। सन्यास के बाद मैदान पर उतर ये दोनों भारतीय बल्लेबाज ऐसे घातक बल्लेबाज रहे हैं, जिनका टीम इंडिया में प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। इनमें से एक खिलाड़ी ने तो अभी कुछ समय पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास का ऐलान किया था। लेकिन सन्यास के बाद भी ये खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि कौनसे ये दो खिलाड़ी हैं, जो सन्यास के बाद भी इंटरनेशनल लीग खेलेंगे……

ये दो खिलाड़ी होंगे इंटरनेशनल लीग में शामिल 

भारत के जो दो खिलाड़ी सन्यास के बाद इंटरनेशनल लीग में शामिल हो रहे हैं, इसमें पहला नाम रोबिन उथप्पा और दूसरा यूसुफ पठान का है। यह दोनों बल्लेबाज संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल आपको बता दें कि दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2023) में यह दोनों बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि करते हुए युशूफ पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि वह अगले साल यानी कि 2030 में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2023) में शामिल होंगे। इस लीग में रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान दुबई कैपिटल्‍स (Dubai Capitals) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

रोबिन उथप्पा ने सितंबर में किया था सन्यास का ऐलान

दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2023) में शामिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी रोबिन उथप्पा ने अभी हाल ही में क्रिकेट से सभी फॉर्मेट्स से सन्यास का ऐलान किया था। रोबिन उथप्पा ने 14 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था।रोबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए कुल 46 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उथप्पा ने वनडे मुकाबलों में 25.94 की औसत से 934 बनाए हैं। वहीं उथप्पा ने टी20 में 24.9 की औसत से 249 रन बनाए हैं।

भीलवाड़ा किंग्स का यूसुफ पठान ने किया था नेतृत्व

भारत के लिए दो दो वर्ल्ड कप खेलने वाले यूसुफ पठान का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। यूसुफ पठान ने 2021 में ही क्रिकेट के सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट्स और आईपीएल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद यूसुफ पठान लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आए। पठान लीजेंड्स के बाद यूसुफ पठान भीलवाड़ा किंग्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। युसूफ पठान ने 7 मैचों में 30.66 की औसत से 48 के कुल 184 रन बनाए। वहीं इस दौरान उन्होंने 48 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।