फीफा वर्ल्ड कप 2022 भले ही अर्जेंटीना के नाम रहा हो, लेकिन बावजूद इसके फ्रांस का एक खिलाड़ी इस समय चर्चाओं के बाजार में बाजार में तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो आप समझ ही चुके होंगे, कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फ्रांस के उस खिलाड़ी की जिसने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में गोल की हैट्रिक लगा दी। जी हां हम बात कर रहे हैं फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे की, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। भले ही किलियन एम्बाप्पे की टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हो, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर लिया।
एक समय एकतरफा जीत रही थी अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला एक समय पर पूरी तरफ अर्जेंटीना के पक्ष में था। अर्जेंटीना का फाइनल पर लगभग पूरी तरह कब्जा हो चुका था। फाइनल मुकाबले के 79वें मिनट तक अर्जेंटीना की टीम 2 गोल दागने के बाद मुकाबला लगभग एक तरफा जीत चुकी थी। लेकिन तभी फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया। किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी किक मिलने के बाद पहला जबरदस्त गोल दाग दिया। इसके बाद किलियन एम्बाप्पे ने अपने साथी की मदद से 81वें मिनट में दूसरा गोल भी दाग दिया। और इसी के साथ परिणाम 2-2 से बराबरी पर पहुंच गया।
एक्स्ट्रा टाइम में भी कर दिया था कमाल
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने एक्स्ट्रा टाइम में भी अर्जेंटीना के आसन जीत के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया। अर्जेंटीना की टीम ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल दागते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद फिर से फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे अपने रुतबे में नजर आए और एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल दागते हुए मुकाबले को एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 की बराबरी पर कर दिया। किलियन एम्बाप्पे के आगे अर्जेंटीना के सभी हथियार बेअसर दिखाई दे रहे थे।
पेनल्टी शूटआउट में भी लगाया गोल और रचा इतिहास
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी में भी गोल मारकर इतिहास रच दिया। किलियन एम्बाप्पे अपनी टीम को भले ही न जिता पाए हों, लेकिन उनका प्रदर्शन सबके दिलों को जीत गया। किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी शूटआउट में भी गोल दागते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में कुल 4 गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं किलियन एम्बाप्पे फुटबॉल फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए, इससे पहले इंग्लैंड के ज्यॉफ हर्स्ट ने फाइनल में हैट्रिक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। किलियन एम्बाप्पे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल यानी की 8 गोल दागकर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागकर गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम कर लिया।