पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर 3-0 क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हर मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन किया।
आखिरी मुकाबला 8 विकेट से जीता इंग्लैंड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची में खेला गया। जहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात देकर सीरीज क्लीन स्वीप किया।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 354 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर बेजोड़ पटखनी दिया और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर कब्जा किया। इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल तकनीक के आगे पाकिस्तान टीम ने घुटने टेक दिए है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस पूरी सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन का चयन सही ने करने में नाकाम दिखे। साथ ही वो कंडीशन और पिच को पढ़ने में भी सही साबित नहीं हुए, जिसकी वजह से इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को अपने घर पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा हैं।