Eng vs Pak : इंग्लैंड के इस गेंदबाज के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हार की कगार पर पाक

Share This Post

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम पस्त होती दिख रही है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की टीम के आगे न बल्लेबाजी में कमाल कर पा रही है और न ही गेंदबाजी में कमाल दिखा पा रही है। पाकिस्तान की टीम की मुश्किलें तो उस वक्त और बढ़ गईं जब पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के युवा गेंदबाज रेहान अहमद ने गेंद थामी और पाकिस्तान की विकेटों की झड़ी लगा दी। रेहान ने पाकिस्तानी टीम की कमर इस कदर तोड़ दी है कि पाकिस्तान को जीत की उम्मीद लगाना भी वाजिब नहीं दिखाई पड़ रहा…..

रेहान अहमद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने वाले स्पिनर गेंदबाज रेहान अहमद ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल रेहान अहमद पाकिस्तान के खिलाफ यह अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेलने उतरे। इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। रेहान अहमद ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में मात्र 48 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जिसके बाद रेहान अहमद सबसे कम उम्र में अपने डेब्यू मुकाबले में 5 विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रेहान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से इंग्लैंड की पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है।

इंग्लैंड को मिल सकता था बड़ा लक्ष्य

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले की दूसरी इनिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय पर पाकिस्तान के मात्र 3 विकेट पर 164 रन थे। बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड की टीम को बड़ा स्कोर दे सकती है। लेकिन जैसे ही मैदान पर गेंदबाजी करने रेहान अहमद उतरे तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गिल्लियां उखड़ना शुरू हो गईं। 164 रन पर 3 विकेट के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 216 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने ऐसी गेंदबाजी की कि कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज उनके सामने टिक ही नहीं पाया।

मुकाबला जीत कर देगी सफाया 

इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को भी जीतने से बस कुछ ही कदम दूर है। पाकिस्तान की टीम के दूसरी पारी में 167 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए मात्र 55 रन की दरकरार है। इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला जीतते ही पाकिस्तान का सफाया कर देगी। 3 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे चल रही है। जैसे ही आज का मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीत जाती है वैसे ही इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की टीम का 3-0 से सफाया कर देगी।