Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा ? देखिए क्या है फिटनेस को लेकर अपडेट

Share This Post

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 188 रन से जीतने के बाद इस मुकाबले में भारतीय टीम की बागडोर संभाल रहे कप्तान केएल राहुल काफी खुश हैं और हों भी क्यों न, बल्लेबाजी में न सही लेकिन कप्तानी में तो केएल राहुल का नाम हो ही गया। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो टेस्ट मुकाबलों का पहला मुकाबला जीतने के बाद अब स्थायी कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करेंगे या नहीं, इसको लेकर जानकारी सामने आई है। तो आइए जानते हैं टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान ? क्या रोहित शर्मा की होगी वापसी या केएल राहुल ही होंगे कप्तान?

रोहित शर्मा की वापसी पर बोले केएल राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंतिम और दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की वापसी को लेकर कई प्रश्न आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से जब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। केएल राहुल ने रोहित की फिटनेस पर बोलते हुए कहा कि फिटनेस को लेकर मैनेजमेंट को दो या तीन दिन में जानकारी देगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी मुझे भी उनकी फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि हमारे सूत्रों की मानें तो इस मुकाबले में रोहित शर्मा की वापसी लगभग मुश्किल ही है।

राहुल बोले हर किसी ने अपने रोल को निभाकर काम किया पूरा

कप्तान केएल राहुल ने भारतीय टीम के पहले मुकाबले की जीत के बाद जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस मुकाबले में टीम के हर सदस्य ने अपना रोल निभाते हुए पूरा काम किया। राहुल ने आगे कहा कि हमने इस बार गेंद, बल्ले और क्षेत्ररक्षण तीनों पर काम किया और अच्छा प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने कहा कि बल्लेबाजी में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की ही बल्कि गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी का श्रेय

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल का भारतीय टीम में जीत के लिए श्रेय लेना बल्लेबाजी में तो मुश्किल है। हालांकि एक कप्तान के रूप में वो इसका पूरा श्रेय ले सकते हैं। लेकिन जिस प्रकार से दोनों पारियों में कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी की है, उससे कहीं न कहीं भारतीय टीम को परेशानी जरूर हुई है। अगर पहली इनिंग में कप्तान केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की होती तो शायद भारतीय टीम बांग्लादेश को फॉलोऑन भी दे सकती थी। लेकिन पहली पारी में कप्तान केएल राहुल मात्र 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में कप्तान 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।