आखिर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का परिणाम देर रात सबके सामने आ गया। दो विश्व चैंपियन टीम जब आपस में टकराईं तो मुकाबला और ज्यादा रोमांचक हो गया। मुकाबले में जान डालने के लिए एक तरफ अर्जेंटीना से लियोनेल मेसी और दूसरी तरफ फ्रांस से किलियन एमबाप्पे मौजूद थे। इस रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने जीत हांसिल कर इतिहास रच दिया। लेकिन इसके बावजूद फ्रांस के किलियन एमबाप्पे सबसे ज्यादा गोल करने के मामले पर प्रथम पायदान पर काबिज हैं। देखिए रोमांचक मुकाबले के अविस्मरणीय पल…….
दो बार बराबरी फिर जीती अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हो और उसमें रोमांच न हो ऐसा कैसे हो सकता है। अर्जेंटीना के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं थी कि वो इसे आसानी से फ्रांस से हासिल कर सके। फ्रांस ने अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी। फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर निर्धारित समय पर 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में मुकाबला खेला गया। यहां भी यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ। इसमें अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
हैट्रिक लगाने के बाद भी हारी एमबाप्पे की टीम
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मुकाबला रहा, इसमें दोनों टीम का शानदार प्रदर्शन मैच में रोमांच के साथ साथ लोगों की धड़कने बढ़ा रहा था। अपना अंतिम मुकाबला खेले मेसी ने आखिरकार 36 साल बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बना ही दिया। अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में 2 गोल दागे और ये दोनों गोल मेसी ने 23वें (पेनल्टी) और 108वें मिनट में दागे। वहीं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने गोल की हैट्रिक लगा दी। किलियन एमबाप्पे ने तीनों गोल 80वें (पेनल्टी), 81वें और 118वें (पेनल्टी) मिनट में दागे। परंतु इसके बाद भी वो फ्रांस को विश्व चैंपियन नहीं बना पाए। अर्जेंटीना के लिए एक गोल एंजेल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा। इस प्रकार अर्जेंटीना आखिरकार 36 साल बाद फिर से विश्व चैंपियन बनी।
गोल्डन बूट की दौड़ में प्रथम पायदान पर फ्रांस के एमबाप्पे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भले ही विश्व चैंपियन अर्जेंटीना रही हो, परंतु गोल्डन बूट की दौड़ में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे पहले पायदान पर हैं। फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने इस पूरे फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागे हैं। फ्रांस के किलियन एमबाप्पे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 गोल दागकर पहले पायदान पर हैं। वहीं अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने पूरे फीफा वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल दागकर दूसरे पायदान पर हैं। इस तरह सबसे ज्यादा गोल मारकर फ्रांस के किलियन एमबाप्पे गोल्डन बूट पाने के हकदार हैं।