FIFA WORLD CUP 2022 : नोरा फतेही फाइनल में बिखेरेंगी अपनी अदाओं का जादू, तापमान छुएगा आसमान

Share This Post

फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज कितना है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी क्लोजिंग सेरेमनी में बड़े बड़े कलाकार आ रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आज का फाइनल मुकाबला सभी को याद रहने वाला है। क्योंकि इस बार दो चैमियन टीम जब आपस में भिड़ेंगी तो मैदान पर खेल देखना एक अलग ही मजा देगा। वहीं मुकाबले से पहले नोरा फतेही जब डांस करेंगी तो वह सबका दिल मोह लेंगी। अर्जेंटीना और फ्रांस के इस महामुकाबले से पहले जब नोरा के डांस से आसमान तापमान छुएगा तो वो नजारा देखने लायक होगा……

नोरा फतेही अपने डांस से करेंगी दीवाना

अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही आज के रोमांचक महामुकाबले से पहले ग्राउंड में रोमांच पैदा करेंगी। नोरा फतेही आज के मुकाबले से पहले अपनी अदाओं और डांस से सबको अपना दीवाना करने वाली हैं। बोल्ड और ग्लैमर से भरीं नोरा फतेही आज मुकाबले से पहले सबके दिल और दिमाग पर छाने वाली हैं। नोरा फटेही का डांस युवाओं के दिलों की धड़कड़ को और तेज कर देगा। नोरा फतेही के सामने जब युवा होंगे तो युवाओं के सामने खुद को डांस करने से रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

शाम 6: 30 पर शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले से पहले ही क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इस क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कतर के लुसैल स्टेडियम में किया जा रहा है। लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यह स्टेडियम इतना बड़ा है कि इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 89 हजार है। 89 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस ग्राउंड में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन फाइनल मुकाबला से पहले होगा। क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगी।

दोनों टीमें रह चुकी हैं दो दो बार चैंपियन 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जा रहा है। आज के इस फाइनल मुकाबले में जीत की हकदार कौनसी टीम है और किस टीम के हाथ जीत लगेगी, ये कहना इतना आसान नहीं है। जिस प्रकार से दोनों टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, उससे ये तो साफ हो गया कि दोनों टीम को चैम्पियन रहने का भी काफी अनुभव है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीम अर्जेंटीना और फ्रांस वर्ल्ड कप चैम्पियन रह चुकी हैं। भी एक बार नहीं बल्कि दोनों टीम दो दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। अब देखना होगा दोनों टीम में से कौनसी टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनती है।