FIFA WC : धक-धक मैच में मेसी की टीम अर्जेंटीना बनी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में फ्रांस को दी मात

Share This Post

कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल (Final) मुकाबल लुसैल स्टेडियम में मेसी की अर्जेंटीना और चैंपियन फ्रांस के बीच आज यानी 18 दिसंबर को खेला गया। अर्जेंटीना की टीम ने इतिहास रचते हुए इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम कर लिया और 36 साल का सूखा खत्म करके फीफा वर्ल्ड कप का तीसरा खिताब (ट्रॉफी) जीता। हालांकि यह मुकाबला तय समय (90 मिनट) तक ड्रा पर समाप्त हुआ और एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच ड्रा ही रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना फ्रांस को हराकर विश्व विजेता बनी। आइए जानते है कांटे भरे फाइनल मुकाबले का हाल…

लियोनेल मेसी ने किया पहला गोल

फ्रांस के खिलाड़ी डेम्बले के फ़ाउल के कारण अर्जेंटीना को 23 वें मिनट में पहली पेनाल्टी मिली, जिसका फायदा लियोनेल मेसी और उनकी टीम ने भरपूर उठाया। मेसी ने इस पेनाल्टी को गोल में बदला और अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाया। पेनाल्टी के दौरान मेसी ने फ्रांस के गोलकीपर को छकाते हुए एक बेहतरीन गोल किया। इसी के साथ ही लियोनेल मेसी ने अपना छठा विश्व कप गोल दागा।

मारिया ने दागा दूसरा गोल

फाइनल मैच के 36वें मिनट में डि मारिया ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच का दूसरा गोल दागा और अर्जेंटीना को मैच में 2-0 की बढ़त दिलाई और पहले हाफ के खत्म होने तक यह बढ़त बरकरार रहा। अनुभवी खिलाड़ी मारिया के शॉट का फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस के पास कोई जवाब नहीं था।

एमबाप्पे ने कराई फ्रांस की वापसी

आखिर के 10 मिनट में फ्रांस के एमबाप्पे ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच को ड्रा करवा दिया। एमबाप्पे ने 2 मिनट में दो गोल दागकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। जहां 80 मिनट तक मुकाबला पूरी तरह अर्जेंटीना के पास था तो वहीं 10 मिनट के अंदर एमबाप्पे ने खतरनाक खेलते हुए मुकाबले को एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा दिया।

आखिरकार अर्जेंटीना बना विश्व विजेता

कांटे भरे फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार विश्व विजेता बना। अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार डिफेंस किया और लियोनेल मेसी को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।।

लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास

लियोनेल मेसी ने फीफा मुकाबले के फाइनल मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब वर्ल्ड कप के इतिहास में 26 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के पास था, जिन्होंने 25 मैच खेले थे। दिग्गज लियोनेल मेसी के लिए यह फाइनल मैच बहुत अहम मुकाबला था, जिसे यानी वर्ल्ड कप जीतकर इस शानदार लम्हे को मेसी ने अपने और अपनी टीम के लिए यादगार बनाया।