PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स बना चैंपियन, पुनेरी को हराकर दूसरी बार खिताब किया अपने नाम

Share This Post

विवो प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने खिताब जीतने पुनेरी पलटन उतरी। काटें की टक्कर से भरा इस मुकाबले को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 33-29 से सीजन 9 का खिताब (Trophy) अपने नाम कर लिया। रोमांच से भरा यह मुकाबला अंतिम रेड गया और जयपुर ने 33-29 से इस बाजी को जीत लिया। हालांकि पुनेरी पलटन अपना पहला खिताब जीतने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन जयपुर के कप्तान सुनील (6 अंक) के नेतृत्व में जयपुर के डिफेंस (15 अंक) ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसी के साथ अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर ने खिताब को दूसरी बार जीतने में कामयाब रही। आइए जानते है फाइनल मुकाबले के मैच का हाइलाइट्स…

मैच का पहला हाफ (First Half)

असलम ईनामदार और मोहित गोयत के गैर मौजूदगी में पल्टन ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट में 3-1 की लीड बना ली। अर्जुन देसवाल ने चौथी रेड पर अंक लिया और फिर डिफेंस ने पहली सफलता हासिल करते हुए जयपुर को 3-3 से बराबरी दिला दी। इसके सब पहले हाफ तक टाइम तक मुकाबला काफी बेजोड़ रहा, कभी पलटन तो कभी जयपुर लीड में आई। हालांकि पहला हाफ 2 अंक से जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम रहा। पहला हाफ डिफेंडरो (13 अंक) के नाम रहा।

मैच का दूसरा हाफ (second Half)

दूसरे हाफ में जयपुर ने पुनेरी पल्टन को पहली बार ऑल आउट कर 18-13 की लीड ले ली। लेकिन कुछ देर के बाद ही फिर स्कोर 16-18 हो गया। यह हाफ उतार चढ़ाव से भरा रहा, कभी लीड कम होती तो कभी ज्यादा हो जाती।दोनों टीमें डू ओर डाई (Do Or Die) रेड पर खेल रही थीं।

अंतिम मिनटों में मुकाबला और रोमांचक हो गया, अब फासला 3 अंकों का था और समय एक मिनट बचा था। अंतिम रेड में पुनेरी पलटन के आदित्य का शिकार कर जयपुर ने 4 अंक के फासले के साथ दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया और पहली बार फाइनल खेल रही पुनेरी पल्टन को उपविजेता की ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा।

जयपुर पिंक पैंथर्स बना दूसरी बार चैंपियन

अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। सीजन 9 के पहले ही मैच से जयपुर ने तगड़ा मैच खेलना शुरू और ट्रॉफी जीतकर ही रुके। जयपुर पिंक पैंथर्स 22 मैचों में 15 जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही। जयपुर के दिग्गज रेडर अर्जुन देशवाल पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में दिखे। अर्जुन के साथ साथ राहुल चौधरी और अजीत भी जरूरत पड़ने पर शानदार खेल दिखाया जबकि डिफेंस में सुनील ने मोर्चा संभाला। इसके पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2014 यू मुंबा को हराकर पहली बार खिताब जीता था।