IND vs BAN : भारतीय गेंदबाजों के लिए अग्नि परीक्षा, गेंदबाजों पर टिकी भारत की जीत की बागडोर

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मुकाबलों की पहली सीरीज का आई चौथा दिन है। भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने आज 258 रन पर भारतीय पारी को घोषित करते हुए बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश की दूसरी पारी का एक भी विकेट नहीं गिरा सके। आज भारतीय गेंदबाजों की असली अग्नि परीक्षा होगी, क्योंकि भारतीय टीम को जीत के लिए बांग्लादेश की टीम को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ऑल आउट करना होगा। आइए जानते हैं चौथे दिन बांग्लादेश के खिलाफ क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति…….

 

कुलदीप यादव पर फिर टिकेंगी सभी की निगाहें

चाइनामैन कुलदीप यादव पर एक बार फिर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का मौका होगा। चाइनामैन की फिरकी के आगे पहली इनिंग में बांग्लादेशी बल्लेबाज जिस प्रकार से चित्त दिखाई दिए, उससे बांग्लादेश की टीम में कुलदीप यादव ने एक खौफ तो पैदा कर ही दिया है। हालांकि अब देखना होगा कि कुलदीप यादव आज के मुकाबले में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। क्या कुलदीप यादव फिर से वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे जैसा पहली इनिंग में किया था। चाइनामैन कुलदीप यादव ने पहली इनिंग में बांग्लादेश की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया था। कुलदीप यादव ने पहली इनिंग में कुल 5 विकेट हासिल किए।

 

बांग्लादेश के लिए होंगी कड़ी मुश्किलें 

आज का दिन बांग्लादेश की टीम के लिए भी बेहद मुश्किल भरा साबित हो सकता है। बांग्लादेश की टीम को यह टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 470 रन की दरकरार है। अगर बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य आज और कल की समय सीमा के अंदर हासिल कर लेती है, तो बांग्लादेश की टीम यह टेस्ट मुकाबला जीत जाएगी, हालांकि कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के रहते हुए यह लक्ष्य हासिल करना बांग्लादेश के लिए काफी कठिन साबित होगा।

 

पुजारा और शुभमन गिल का शतक 

बांग्लादेश की टीम को 150 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 61.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान कप्तान केएल राहुल का बल्ला तो खामोश दिखा, लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोला। दूसरी इनिंग में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 152 बॉल में 110 रन की पारी खेली। वहीं बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। चेतेश्वर पुजारा ने 130 बॉल में 102 रन की नाबाद पारी खेली।