IND vs BAN : क्या होगी भारत की अगली रणनीति, किसके पक्ष में होगा आज का दिन

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन है। आज के मुकाबले में जहां भारतीय टीम बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम आज के मुकाबले में भारत की बची 4 विकेट हासिल करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी लगभग खत्म हो चुकी है। क्रीज पर डटे श्रेयस अय्यर ही बल्लेबाजी क्रम में प्रमुख रूप से डेट हुए हैं, वहीं अभी बल्लेबाजी में आर अश्विन भी बाकी हैं। आर अश्विन भी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।

 

450 के पार पहुंच सकता है भारत का स्कोर 

भारतीय टीम का स्कोर पहले दिन का मुकाबला खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन था। अगर भारत के संभावित स्कोर की बात करें तो ये 450 के पार पहुंचने की उम्मीद है। बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर नाबाद 82 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं आर अश्विन भी बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ निभा सकते हैं। इस प्रकार भारत का स्कोर 450 के पार पहुंचने की पूरी उम्मीद है। भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 102 की स्ट्राइक रेट से 45 बॉल में 46 रन की पारी खेली।

 

मात्र 7 रन के अंदर गिरे तीन विकेट

भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारतीय टीम का पहला विकेट तैजुल इस्लाम ने 41 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लिया। वहीं इसके बाद 45 रन पर कप्तान केएल राहुल के रूप में भारत का दूसरा विकेट खालेद अहमद ने लिया। इसके बाद भारतीय टीम के मात्र 48 रन के स्कोर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट तैजुल इस्लाम ने ही लिया। इस तरह भारत के मात्र 7 रन के अंदर ही तीन विकेट गिर गए।

 

भारत की बल्लेबाजी नहीं रही खास 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमजोरी का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। पहले दिन ही भारतीय बल्लेबाजी की गिल्लियां उखड़ती हुई नजर आईं। रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण कप्तानी की बागडोर संभाल रहे केएल राहुल मात्र 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी पहले दिन लड़खड़ाता हुआ नजर आया। पूर्व कप्तान विराट कोहली मात्र 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।