कतर में खेला जा रहा फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लंबे सफर के बाद आखिर वो दो टीमें मिल ही गई जो खिताब के लिए फाइनल में एक दुसरे से भिड़ेगी। जहां एक ओर फुटबॉल के जादूगर मेसी की अर्जेंटीना दिखेगी तो वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस। दोनों टीमें एक दुसरे से कम नहीं है यानी साफ है कि फाइनल का राह दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है। आइए जानते है कि खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों की कहानी, जिसमें इस इन टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया….
पहला सेमीफाइनल : अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को दी मात
फीफा वर्ल्ड कप में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी की टीम अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से मात दी।
अर्जेंटीना की ओर से पहला गोल मेसी ने दागा जबकि बाकी दो गोल जुलियन अल्वारेज ने किए।
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने 34 वें मिनट पेनाल्टी में गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद अल्वारेज ने 39 वें मिनट और 69वें मिटन में अल्वारेज ने दो गोल दागकर बढ़त 3-0 कर ली और मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ ही अर्जेंटीना पिछले वर्ल्ड कप में क्रोएशिया से मिली हार का बदला भी लिया। अर्जेंटीना ने छठी बार फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल : फ्रांस ने मोरक्को को हराया
फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन फ्रांस ने पहली बार फीफा का सेमीफाइनल खेल रही मोरक्को को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
फ्रांस के लिए दो गोल थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलोमुआनी ने किए। फ्रांस ने पांचवें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। थियो हर्नांडेज ने टीम के लिए पहला गोल किया। जबकि 79वें मिनट रैंडल कोलो मुआनी दूसरा गोल दागते हुए मैच को अपने कब्जे में ले लिया। फुटबॉल विश्व कप में 2002 के बाद पहली बार कोई टीम लगातार दो फाइनल खेलेगी।
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
फीफा वर्ल्डकप फाइनल मैच मेसी की अर्जेंटीना और गत चैंपियन फ्रांस के बीच लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में 18 दिसंबर 2022, रविवार को होगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम को रात 8 बजे से शुरू होगा।
फाइनल
टीमें: अर्जेंटीना vs क्रोएशिया
तारीख: 18 दिसंबर, रविवार
समय: रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां होगा फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत में सेमीफाइनल मुकाबले के सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल्स पर होगा। इसके साथ ही एमटीवी चैनल पर भी ये मुकाबले प्रसारित होंगे और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की ऐप पर हो रही है।