क्रिकेट: अपने घर में ही पाकिस्तानी टीम हारी लगातार दो सीरीज, वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुई बाहर!

Share This Post

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मुकाबलों की एक सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के बाद अब पाकिस्तानी टीम सोशल मीडिया पर तो ट्रोल हो ही रही है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना भी लगभग धूमिल हो गया है। आइए जानते हैं पूरे आंकड़े……

 

टेस्ट चैंपियनशिप में छठे स्थान पर खिसकी पाकिस्तानी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला हारते ही पाकिस्तानी टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब पाकिस्तान का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह लगभग खत्म हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को बड़ा घाटा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है। पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ है।

 

दो मुकाबले जीत बनाई इंग्लैंड ने अजेय बढ़त

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मुकाबलों की एक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तानी टीम पर 2- 0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस बढ़त के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने यह सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम काफी चिंतित दिखाई दे रही है और चिंतित हो भी क्यों नहीं। इस सीरीज के हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग धूमिल हो गया है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने भी 1-0 से की थी सीरीज अपने नाम

पाकिस्तानी टीम ने अपने घर में ही लगातार दूसरी सीरीज गंवा दी है। इंग्लैंड की टीम इस 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से आगे है। 2 जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। अगर इंग्लैंड की टीम यह तीसरा मुकाबला भी जीत जाती है, तो इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की टीम का सफाया कर देगी। हालांकि इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसके घर में 1-0 से हराया था।