IND vs BAN Test Matc : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का पहला दिन आज, आक्रामक रवैया अपनाएगी भारतीय टीम 

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मुकाबले खेली जाने हैं। इन दो टेस्ट मुकाबलों में से पहले मुकाबले का आज पहला दिन है। भारत और बांग्लादेश दोनों देश की टीम आज के टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं। दोनों टीम ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की एक वनडे सीरीज भी खेली गई थी। हालांकि इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबला आज भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा…….

 

आक्रामक होकर खेलेगी भारतीय टीम 

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आक्रामक रवैया अपनाकर खेलना चाहेगी। कप्तान केएल राहुल ने भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा आक्रामक रवैया अपनाए जाने के संकेत दिए हैं। जिस प्रकार से इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए रनों की बौछार लगा दी थी। उसी प्रकार भारतीय टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रूप में आक्रामक रवैया के साथ मैदान पर उतरेगी।

 

बांग्लादेश के लिए नहीं है राह आसान 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की भारत पर जीत की राह आसान नहीं होगी। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने जिस प्रकार से भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हराया है, उससे बांग्लादेश की टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। परंतु भारतीय टीम टेस्ट मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को भी बांग्लादेश की टीम से सतर्क रहने की जरूरत है। आज के मुकाबले में देखना होगा कि किस टीम का पलड़ा भारी होगा।

 

ये है बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में हैं। कप्तान केएल राहुल के साथ ये है भारतीय टीम –

केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

 

 

ये है भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम

भारतीय टीम के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के लिए यह है बांग्लादेश की टीम –

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक।