विवो प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) सीजन 9 में आज से एलिमिनेटर मुकाबले शुरू हो रहे है। लीग स्टेज में हुए मुकाबले के आधार पर जहां 6 टीमें पहले ही इवेंट से बाहर हो चुकी हैं तो वहीं 6 टीमें अब भी खिताब अपने नाम करने के बेजोड़ ढंग से तैयार है।
इन टीमों को मिली प्लेऑफ में जगह
विवो प्रो कबड्डी का सीजन 9 रोमांच से भरपूर रहा है। लीग स्टेज में हुए सभी मुकाबले उतार चढ़ाव से भरपूर था, जहां कुछ टीमों जीतते हार गई तो कुछ टीमें हार को जीत में बदल दिया। एक लंबे सफर के बाद साफ सिर्फ 6 टीमें ही प्लेऑफ में जगह बना पाई।
ये टीमें है: पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धास, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली।
इन टीमों के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबले
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहने के कारण सीधे सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और वह एलिमिनेटर ( Eliminator) मुकाबले नहीं खेलेंगे। ऐसे में एलिमिनेटर 1 में बेंगलुरु बुल्स के सामने दबंग दिल्ली से होगा।
एलिमिनेटर 2 में यूपी योद्धास और तमिल थलाइवाज एक दूसरे को चुनौती देंगे।
दोनों मैचों के विजेता सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन के साथ भिड़ेंगे।
PKL प्लेऑफ मुकाबले के शेड्यूल
एलिमिनेटर 1
बेंगलुरु बुल्स vs दबंग दिल्ली
13 दिसंबर – शाम 7.30 बजे
एलिमिनेटर 2
यूपी योद्दास vs तमिल थलाइवास
13 दिसंबर – रात 8.30 बजे
सेमीफ़ाइनल 1
जयपुर पिंक पैंथर्स vs विजेता एलिमिनेटर 1
दिसंबर 15- शाम 7.30 बजे
सेमीफाइनल 2
पुनेरी पलटन vs विजेता एलिमिनेटर 1
15 दिसंबर – रात 8.30 बजे
फाइनल
विजेता सेमीफाइनल 1 vs विजेता सेमीफाइनल 2
17 दिसंबर – रात 8 बजे
कहां होगा PKL प्लेऑफ का लाइव स्ट्रीमिंग
विवो प्रो कबड्डी सीजन 9 के प्लेऑफ मुकाबलों का लाइव प्रसारण Star Sports Network और Disney+Hotstar पर होगा। इसके साथ ही Insideslorts.in के लाइव ब्लॉग्स पर भी प्ले-बाय-प्ले अपडेट्स प्राप्त कर सकते है।