भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की धुंआधार बल्लेबाजी के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वायरल पोस्टर भारत का नहीं है, बल्कि भारत के बाहर का है। आपको बता दें की यह पोस्टर पाकिस्तान से वायरल हुआ है। आइए आपको बताते हैं क्यों वायरल हो रहा पाकिस्तान में विराट कोहली का पोस्टर और क्या लिखा है वायरल पोस्टर में किंग कोहली के बारे में……
बाबर आजम से भी ज्यादा प्यार देंगे
विराट कोहली ने अपने घातक बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय लोग विराट कोहली के फैंस हैं। बल्कि पाकिस्तान के लोग भी विराट कोहली के बड़े फैंस हैं। पाकिस्तान से विराट कोहली का एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली के बारे में लिखा है कि हाय किंग कोहली पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने के लिए। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा था कि ‘हम आपको अपने किंग बाबर आजम से ज्यादा प्यार देंगे।’ विराट कोहली का यह पोस्टर पाकिस्तान के साथ साथ हिंदुस्तान में भी खूब वायल हो रहा है।
पाकिस्तान में होना है एशिया कप का आयोजन
इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन कहीं और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हो रहा है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने के लिए पहले ही मना कर दिया है। इससे पाकिस्तानी टीम काफी नाराज़ है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस निर्णय के बाद विराट कोहली के पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान खेलने आने की अपील कर रहे हैं।
शिफ्ट हो सकता है एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2023 किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि बिना भारतीय टीम के एशिया कप का आयोजन होना लगभग नामुमकिन है। फिलहाल एशिया कप 2023 के शिफ्ट होने की कोई खबर नहीं है।