भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच हो रहे पांच मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम गजब ही कमाल किया और इस साल अजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया। 47 हजार दर्शकों के बीच खेले गए इस मुकाबले को जीतकर भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवाया
भारत ने इस साल अजेय ऑस्ट्रेलिया को दी मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में एक विकेट के खोकर 187 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम भी निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के खोकर 187 रन ही बना सकी, जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में पहुंचा, जहां भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया।
सुपर ओवर में मिली भारत को जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए यह मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचा जहां भारतीय टीम को सुपर ओवर में जीत हासिल हुई। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ऋचा घोष ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद मांधना को हरमनप्रीत कौर का साथ मिला और उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रन का लक्ष्य डीएम। लक्ष्य हासिल करने उतरी ओपनर हीली ने रेणुका सिंह की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया और दूसरी गेंद पर सिंगल ही ले पाई और तीसरी गेंद पर भारतीय गेंदबाज ने गार्डनर को आउट करके दिया। चौथी गेंद पर मैक्ग्रा ने सिंगल लिया और फिर हीली ने 5वीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाई। आखिरकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनके इस साल अजेय रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
मैच की हीरो रही स्मृति मंधाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे T 20 मुकाबले में स्मृति मंधाना का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 49 गेंद में 161.22 की स्ट्राइक रेट से 79 रन की विस्फोटक और बेशकीमती पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले।
इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने एक और मुकाम हासिल करते हुए भारतीय महिला टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने इस खास उपलब्धि को अपने 104वें मुकाबले की 100वीं पारी में हासिल की। उनसे पहले यह कारनामा कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज थी। कौर ने देश के लिए 139 मैच खेलते हुए 125 पारियों में 27.36 की औसत से 2736 रन बनाए हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाई
भारतीय महिला टीम के इस जीत पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब बधाई दी। ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक सभी जगह भारतीय महिला टीम छाई रही। बीसीसीआई ने भी अपने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बधाई दी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला जाएगा। आप सबको बता दूँ की इस सीरीज के सभी मुकबला स्टेडियम में जाकर फ्री में देख सकते है यानी बिना पैसे दिए।