क्रिकेट: क्या खत्म हो जायेगा शिखर धवन का करियर? दिनेश कार्तिक के इस बयान ने किया जाहिर

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से सीरीज हारने के बाद कई खिलाड़ियों सहित मैनेजमेंट टीम पर भी सवाल खड़े हुए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के करियर को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। शिखर धवन काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। शिखर धवन के फॉर्म से बाहर चलने के बाद अब उनकी टीम में जगह पर सवाल उठ रहे हैं, जो कि शिखर धवन के करियर को लेकर बड़े प्रश्न हैं। वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बयान के बाद शिखर धवन के करियर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है……..

 

दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन की टीम में जगह को लेकर किया बयान जारी

विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आगामी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए ओपनर्स को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। हालांकि दिनेश कार्तिक ने इस पर स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका सीरीज के लिए भी शिखर धवन के चयन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं भी चुना जा सकता है। शिखर धवन की खराब फॉर्म को देखते हुए अब देखना होगा कि शिखर धवन श्रीलंका सीरीज के लिए चयनित होंगे या नहीं।

 

पिछली 10 पारियों में जड़ा सिर्फ एक पचासा

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि टीम ने उनकी जगह को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। शिखर धवन अगर श्रीलंका दौरे के लिए चयनित नहीं होते हैं, तो ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए भी उनके चुने जाने पर स्थिति साफ नहीं रहेगी। वहीं शिखर धवन के प्रदर्शन की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछली 10 पारियों में मात्र 186 रन बनाए हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से केवल एक पचासा निकला है।

 

धवन पर दिनेश कार्तिक का यह बयान हो रहा वायरल

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिनेश कार्तिक शिखर धवन की श्रीलंका दौरे में जगह को लेकर लयभग ना ही करते दिखाई दे रहे हैं। विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन के चयन को लेकर कहा कि ‘श्रीलंका सीरीज़ की बात करें तो धवन कहां खड़े हैं? ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ईशान किशन को चुना जाता है या नहीं। शुभमन गिल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं, तो किसी को तो बाहर करना होगा। ये नाम शिखर धवन का हो सकता है। ये एक शानदार करियर का दुख-भरा अंत हो सकता है। नए सेलेक्टर्स के पास कई बड़े सवाल हैं।’