बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम ओडीआई मुकाबले में जैसे ही विराट कोहली ने शतक लगाया वैसे ही विराट के बड़े भाई विकास कोहली का दर्द छलक उठा। विराट कोहली के शतक लगाने के बाद उन तमाम आलोचकों का भी मुंह बंद हो गया है, जो उन्हें ओडीआई क्रिकेट से बाहर निकलवाने की बात कह रहे थे। दरअसल पूर्व कप्तान विराट कोहली का ओडीआई क्रिकेट में 3 साल बाद कोई शतक आया है इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली को ओडीआई क्रिकेट से कई दिग्गजों ने छुट्टी देने की बात भी की थी। आइए आपको बताते हैं कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के इस ओडीआई शतक के बाद उनके बड़े भाई विकास कोहली ने क्या कहा और इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि किन-किन दिग्गजों ने विराट कोहली को ओडीआई क्रिकेट से छुट्टी देने की बात कही थी…..
विकास कोहली बोले घर पर नहीं होती थी विराट की फॉर्म की कोई भी बात
जब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ओडीआई क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया तो उनके बड़े भाई विकास कोहली ने कहा कि जब भी विराट घर पर आते थे, तो उनसे उनकी फॉर्म के बारे में परिवार में कोई भी बात नहीं करता था। विराट कोहली के शतक के बाद दैनिक भास्कर की टीम से बात करते हुए विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने बताया कि विराट जब भी घर पर आते थे तो उन्हें अनुकूल वातावरण दिया जाता था साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य उनके खेल और उनकी फॉर्म के बारे में बात नहीं करता था। दरअसल विकास कोहली ने यह बयान दैनिक भास्कर के सवाल ‘क्या परिवार उनकी खराब फॉर्म को नजरअंदाज कर रहा था और उन्हें भी बाहर हो रही आलोचनाओं पर ध्यान न देने की सलाह कर रहा था?’ का उत्तर देते हुए दिया।
इन दिग्गज खिलाड़ियों में विराट को छुट्टी देने की कही थी बात
पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में लौटने से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को ओडीआई क्रिकेट से छुट्टी देने की सलाह चयनकर्ताओं को दी थी। आपको बता दें कि कपिल देव और गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को सलाह दी थी कि विराट कोहली को टीम से ड्रॉप कर दिया जाए। दरअसल कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर टेस्ट टीम से गेंदबाज आर अश्विन को बाहर किया जा सकता है, तो पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
40 महीने बाद लगाया विराट कोहली ने ओडीआई में शतक
पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इसी वर्ष खेले गए एशिया कप के दौरान लौटी। इसके बाद विराट कोहली का बल्ला लगातार चलता हुआ दिखाई दिया। हालांकि कई मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश भी रहा। लेकिन ओडीआई क्रिकेट में उनकी फॉर्म अभी भी वापस नहीं आई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर ओ डी आई क्रिकेट में फॉर्म में वापस आने का प्रमाण दिया। आपको बता दें कि विराट कोहली का यह शतक 40 महीने के लंबे इंतजार के बाद लगा है। इससे पहले विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को ओडीआई क्रिकेट में शतक लगाया था।