क्रिकेट: 15 ओवर पहले आउट हो गया, मैं 300 भी बना सकता था, मैच के बाद ईशान ने बताया राज 

Share This Post

कल का मुकाबला भारतीय प्रशंसकों के साथ साथ दुनिया के खिलाड़ियों को भी याद रहने वाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले में ईशान किशन और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी हर किसी की आंखों में बस गई है। ईशान किशन के दोहरे शतक की चर्चा बड़े बड़े दिग्गज कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 210 नहीं बल्कि 300 रन बनाना चाहते थे…….

 

ईशान किशन बोले 210 नहीं बल्कि 300 बनाने का था लक्ष्य

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मुकाबले में 210 रन बनाने के बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बयान सामने आया। ईशान किशन ने अपने बयान में बताया कि उनका लक्ष्य 210 रन नहीं बल्कि 300 का आंकड़ा पार करने का था। ईशान किशन ने कहा कि मैं 15 ओवर पहले आउट हो गया नहीं तो 300 भी बना सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत कमाल का था। हालांकि अगर ईशान ऐसा करते तो ईशान ओडीआई में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।

 

विराट भाई ने की मदद

दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने 300 रन बनाने के लक्ष्य के साथ बताया कि विराट भाई ने मुझे बताया कि किस गेंदबाज को हिट करना है और किस को नहीं। इतना ही नहीं ईशान किशन ने यह भी बताया कि विराट भाई ने मुझे मेरे शतक से पहले बड़े शॉर्ट्स लगाने से मना किया। ईशान ने बताया कि विराट भाई ने कहा कि यह तुम्हारा पहला शतक है। इसके बाद विराट कोहली ने ईशान किशन को समझाया कि उन्हें किस बॉलर को अपना टारगेट बनाना है। ईशान किशन ने बड़ी सूझबूझ के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 131 गेंद में 210 की पारी खेली। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी मात्र 91 बॉल में 113 रन की पारी खेली।

 

बल्लेबाजी पर नहीं था भरोसा 

ओडीआई सीरीज के तीसरे मुकाबले में जब भारतीय टीम टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित हुई और 15 रन पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गिरा, तो मानो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले में भी बल्लेबाजी से खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। लेकिन पहले विकेट के बाद जैसे ही पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन क्रीज पर डटे तो ऐसे डटे कि भारत का स्कोर 300 के पर हो गया। भारत का जब दूसरा विकेट जब गिरा तब भारत का स्कोर 305 रन था और ईशान किशन अपना दोहरा शतक जड़ चुके थे।