फीफा वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में इन चार टीमों ने बनाई जगह, रोनाल्डो और नेमार की टीम हुई बाहर

Share This Post

कतर में खेला जा रहा फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव पहुंच चुका है। 20 नवंबर से क़तर में 32 टीमों के साथ शुरू हुआ इस वर्ल्ड कप में अब 4 टीमों की खिताब जीतने की उम्मीद कायम है जबकि 28 टीमों का सफर खत्म हो चुका है। इस वर्ल्ड के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलें, कहीं खुशी के आंसू दिखे तो कहीं गम के। आइए जानते है 8 टीमों के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में खेले गए उन मैचों के बारे में जहां 4 टीमें स्वदेश लौट गई तो 4 टीमों की खिताब जीतने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। इसके साथ ही सेमीफानल मैचों का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग के भी बारे में बताने वाले है।

 

पहला क्वार्टर फाइनल : क्रोएशिया ने ब्राज़ील को हराया

फीफा वर्ल्ड कप में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने हुई ब्राज़ील ने गोल दागने के कई मौके बनाए, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर सकी। मैच टाइम बिना किसी गोल के खत्म हुआ। उसके बाद मिले एक्स्ट्रा टाइम में भी मुकाबला ड्रा पर फिर खत्म हुआ। जिससे मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में गया और यहां पेनल्टी में क्रोएशिया ने ब्राज़ील को 4-2 से हराया।

 

दूसरा क्वार्टर फाइनल : अर्जेंटीना ने दी नीदरलैंड को मात

फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले मेसी की टीम अर्जेंटीना को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने शुरूआती 2 गोल दागकर मैच में पकड़ मजबूत कर ली लेकिन नीदरलैंड ने फाइट बैक किया और मैच टाइम खत्म होने से पहले 2 गोल दागकर बराबरी की। एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा जहां अर्जेंटीना ने नीदरलैंड पर 4-3 से जीत दर्ज की।

 

तीसरा क्वार्टर फाइनल : मोरक्को ने पुर्तगाल को दी मात

फीफा वर्ल्ड के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर इतिहास रच दिया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में दोनों टीमों से कड़ी टक्कर देखने को मिला लेकिन आखिर में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराया। रोनाल्डो मुकाबले के शुरुआत में बेंच पर बैठे थे, दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ समय बाद रोनाल्डो ग्राउंड पर आए लेकिन गोल दागने में सफल नही हुए। मोरक्को ने अपने बढ़त को मुकाबले के लास्ट तक कायम रखी और मुकाबला जीतकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

 

चौथा क्वार्टर फाइनल : फ्रांस ने इंग्लैंड को दी मात

फीफा वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के लिए हुई जंग में इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल 54 वें मिनट में हैरी केन ने दागा। फ्रांस के लिए ओरेलियन ने 17वें मिनट में पहला गोल और ओलिवर ने 78वें मिनट में दूसरा गोल दागा। जिससे फ्रांस ने 2-1 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा।

 

सेमीफाइनल मुकाबले के शेड्यूल

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीतकर क्रोएशिया,अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। तो आइए आपको बताते है की इन टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।

 

पहला सेमीफाइनल

टीमें: अर्जेंटीना vs क्रोएशिया

तारीख: 14 दिसंबर (भारतीय समयानुसार)

समय: 12:30 am

 

दूसरा सेमीफाइनल

टीमें: फ्रांस vs मोरक्को

तारीख: 15 दिसंबर

समय: 12:30 AM (भारतीय समयानुसार)

 

सेमीफाइनल मैचों का कहां होगा लाइव टेलीकास्ट

भारत में सेमीफाइनल मुकाबले के सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल्स पर होगा। इसके साथ ही एमटीवी चैनल पर भी ये मुकाबले प्रसारित होंगे और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की ऐप पर हो रही है।