भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया वनडे सीरीज भारत 2-1 से बांग्लादेश से हार गया। वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस चुकी है और तैयारी में जुट गई है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारत को जीत हासिल करना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में 12 साल बाद एक ऐसे प्लेयर की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जिसका नाम सुनकर क्रिकेट फैंस व पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हुए।
जयदेव उनादकट की टेस्ट टीम में हुई वापसी
14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट के 12 साल के लंबे अंतराल के बाद जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई। एक बार फिर जयदेव उनादकट को भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। जयदेव उनादकट ने पीछले कुछ समय से घरेलू सीरीज में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कप्तानी में भी उनादकट इतिहास रचते हुए अपनी टीम सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब भी जिताया। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में एक बार फिर से खेलने का मौका मिल रहा है।
चोट लगने के कारण मोहम्मद शमी हुए बाहर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोट के कारण भारत और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए है। ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भारतीय टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। जयदेव उनादकट के टीम में फिर से वापसी से फैंस बहुत खुश है।
हालांकि मोहम्मद शमी वन डे सीरीज से भी बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर उमरान मालिक को टीम में शामिल किया गया था।
जयदेव उनादकट का क्रिकेट कैरियर
जयदेव उनादकट का क्रिकेट कैरियर इंटरनेशनल मैचों में बहुत खास नहीं रहा है। उनादकट ने भारत की तरफ से 1 टेस्ट, सात वनडे मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। हालांकि उनादकट पिछले कुछ सालों से लगातार घरेलू सीरीज में अच्छा करते आए है। हाल ही में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में उनादकट ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे। उनादकट ने अभी तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 353 विकेट लिए हैं।
वही इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने भावुक होकर लिखा था की ‘डियर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक बार मौका दो मैं तुम्हे गौरवान्वित करूंगा।’
टीम के वापसी होने के बाद उनादकट का था ट्वीट एक बार फिर से खूब वायरल हो रहा है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज में उनादकट कितना कामयाब होते है।