Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक, यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Share This Post

युवा स्टार क्रिकेटर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इशान किशन अपने आतिशी बल्लेबाजी के पहले से ही जाने जाते है फिर भी लगातार टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहते है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने मिले मौके पर ऐसा हथौड़ा मारा कि अब से टीम मैनेजमेंट व्हाइट बॉल क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर करने से पहले दस बार सोचेगा।

 

बांग्लादेश के खिलाफ ODI में जड़ा दोहरा शतक

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने पैर जमाने के बाद मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉटस लगाना शुरू किया और दोहरा शतक लगाने के बाद ही रुके। ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की आतिशी पारी खेली। इसी के साथ वनडे मुकाबले के दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।

 

इशान किशन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन डे में दोहरा शतक जड़ते हुए किशन ने रिकॉड्स की झड़ी लगा दी। किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का है, जो अब तक वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम पर था जिन्होंने 138 गेंदों पर ही दोहरा शतक लगाया था लेकिन ईशान किशन ने क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। किशन ने सिर्फ 126 गेंदों पर ही दोहरा शतक जड़ दिया और क्रिस गेल के नाम दर्ज सबसे तेज दोहरे शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अब अपने नाम कर लिया।

 

विराट कोहली ने भी जड़ा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने भी 1214 दिनों के बाद वन डे में शतक लगाया। विराट कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में 72th शतक जड़ते हुए रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली शानदार फार्म लगातार जारी है, इसके पहले उन्होंने एशिया कप में अपने क्रिकेट करियर का पहला टी20 शतक लगाया था।

 

भारत ने दिया बांग्लादेश को 409 रनों का लक्ष्य

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में ईशान किशन और विराट कोहली के शानदार पारियों के बदौलत भारत ने 8 विकेट खोकर 409 रनो का विशाल टारगेट दिया। ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक जड़ा तो वहीं विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही बांग्लादेश से हार चुका है।