क्रिकेट: भारत और बांग्लादेश का अंतिम मुकाबला और कठिन, क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 ओडीआई मुकाबलों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज है। आज के मुकाबले में दोनों टीम जीत की तलाश में उतरेंगी। हालांकि आज के मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करेगी ये तो आज का मुकाबला खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं आज के मुकाबले में भारतीय टीम तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बाहर होने से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। अगर आज का मुकाबला बांग्लादेश जीती तो भारत इस हार को कभी नहीं भूल पाए। आइए जानते हैं किस टीम पर कौन पड़ेगा भारी…..

 

 

क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

आज के मुकाबले में जब बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका पहला लक्ष्य मुकाबला जीतकर भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करना होगा। बताते चलें कि इस तीन ओडीआई मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला भी हार जाती है, तो भारतीय टीम का आज क्लीन स्वीप हो जायेगा और इस क्लीन स्वीप को भारतीय टीम के लिए भूलना आसान नहीं होगा।

 

 

इन तीन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में 3 खिलाड़ी टीम में आज खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। जिसमें से पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर और तीसरे स्थान पर कुलदीप सेन हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के बहार होने से टीम इंडिया और कमजोर दिखाई पड़ रही है। परंतु चाइनामैन कुलदीप यादव के टीम में शामिल होने से टीम की उम्मीद थोड़ी बढ़ी है। हालांकि देखना होगा कुलदीप यादव भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर पाते हैं कि नहीं।

 

 

केएल राहुल की कप्तानी में होगी आखिरी टक्कर 

भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम –

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।