Ind vs Ban: तीसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने 1, 2 नहीं बल्कि बनाए 10 से अधिक रिकॉर्ड्स

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 1,2 नही बल्कि 10 से अधिक रिकॉर्ड एक मैच में बने। तीसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट और ईशान के बीच रिकॉर्ड 290 रन की साझेदारी हुई। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। इसी के साथ इस मुकाबले में इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। तो बिना ज्यादा बकैती हुए आइए जानते है उन रिकॉर्ड्स के बारे में…

 

• भारत ने पहली बार वनडे में विपक्षी टीम के घर पर जाकर 400 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

 

 

• वनडे में ईशान किशन और विराट कोहली द्वारा 290 रनों की साझेदारी विरोधी के घर में भारतीयों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

 

 

• युवा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ऐसे पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने पहले वनडे शतक को दोहरे शतक में बदला।

 

 

• महज 24 साल 145 दिन के ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज।

 

 

• बांग्लादेश के खिलाफ वन डे में उसी के मैदान पर ईशान किशन ने खेली अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी।

 

 

• ईशान किशन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वन डे मुकाबले में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। ईशान किशन ने महज 126 गेंदों पर ही दोहरा शतक जड़ जिया।

 

 

• ईशान किशन वनडे में विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस दौरान ईशान किशन ने 210 रनों की अद्भुत पारी खेली।

 

• विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का 72 वा शतक जड़कर रिक्की पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।

 

• विराट कोहली बांग्लादेश में खिलाफ सबसे ज्यादा रन    (1392 रन) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

 

 

• ईशान किशन वन डे में भारत की ओर से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने तीसरे बल्लेबाज 

 

 

• भारतीय टीम वन डे में बांग्लादेश को 227 रनो के अंतर से हराने वाली बनी पहली टीम।