IND vs BAN : तीसरे वनडे से पहले इंजरी की मार, ये तीन खिलाड़ी हुए टीम इंडिया से बाहर

Share This Post

भारतीय टीम पर इस वक्त मुसीबतों का अंबार टूट पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए। जिसके बाद और उन खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ओडीआई मुकाबले में खेलना लगभग असंभव है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम 5 रन से मुकाबला हार गई। जिसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट पर भी कई सवाल उठने लगे। भारतीय टीम पहले की लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। वहीं अब 3 खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम और कमजोर दिखाई दे रही है।

 

कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे भारत

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई। जिसके बाद वह दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करने भी लास्ट में आए थे। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक अस्पताल में स्कैन करवाया गया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा जांच व परामर्श हेतु भारत रवाना हो गए। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

 

दीपक चाहर भी हुए वनडे मुकाबले से बाहर 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया। जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में यह बताया गया कि दीपक चाहर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

 

कुलदीप यादव को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओडीआई मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। चाइनामैन कुलदीप यादव को अपने आप को साबित करने का मौका है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव अपनी स्पिन गेंदबाजी से विकेट हासिल कर सकते हैं।

 

ये होगी भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टीम

तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टीम कुछ इस प्रकार होगी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन टीम से बाहर होंगे। इस प्रकार है भारतीय टीम –

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।