भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता जा रहा है और इसका अंदाजा एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड सीरीज और अब बांग्लादेश सीरीज से लगाया जा सकता है। टीम इंडिया कभी बल्लेबाजी से शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है, कभी कभी फील्डिंग से तो कभी गेंदबाजी से। कभी कभी तो टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तीनों तरफ से शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। इस वक्त न तो टीम इंडिया की बॉलिंग में कोई धार नजर आ रही है और न ही बल्लेबाजी में कोई सुधार। भारतीय टीम की अगर कमजोरी की बात करें तो यह कह पाना अभी संभव नहीं होगा कि भारतीय टीम किस तरफ से कमजोर है। क्योंकि फिलहाल तो भारतीय टीम हर पहलू से कमजोर नजर आ रही है।
एक बार फिर दिया बेतुका बयान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का हर हार की तरह इस हार के बाद भी बेतुका बयान सामने आया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमें और अधिक मौके लेने की जरूरत है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कप्तान रोहित शर्मा को और कितने मौके चाहिए। क्या भारतीय कप्तान एशिया कप और टी20 विश्व कप गंवाने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चल रही यह सीरीज भी हार ही चुके हैं। इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और मौके लेने की बात कर रहे हैं। भारतीय टीम के इस प्रकार के प्रदर्शन से अब भारतीय टीम के प्रशंसकों की उम्मीदें भी पूरी तरह टूट चुकी हैं।
वर्ल्ड कप में कैसे खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों से हाथ धो बैठी है। बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। क्या भारतीय टीम अभी वर्ल्ड कप के लिए सीरियस नहीं है। क्या भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना है? ऐसे ही अनेक सवाल भारतीय टीम के प्रशंसकों द्वारा उठाए जा रहे हैं। आखिर वनडे वर्ल्ड कप में कैसे खेलेगी टीम इंडिया।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नाकाम
भारतीय टीम इस समय गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में नाकाम दिखाई पड़ रही है। न तो भारतीय टीम बल्ले से रन बना पा रही है और न ही भारतीय टीम गेंदबाजी से विकेट ले पा रही है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में अंतिम विकेट हासिल नहीं कर पाई और दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम की गेंदबाजी निराशाजनक रही। इस समय भारतीय गेंदबाजी अनुभव की कमी से जूझ रही है।