कतर में खेले जा रहे है फीफा वर्ल्ड कप 2022 के Quarter-Final मुकाबले का लाइन-अप तय हो चुका है। प्री क्वार्टर फाइनल में जहां 8 टीमें तगड़ा खेल दिखाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं 8 टीमों की घर वापसी हुई। 3 से 7 दिसंबर तक खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 9 से 11 दिसंबर के बीच होगा, जिसमें 8 टीमें अपनी किस्मत आजमाएंगी।
इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल में रखा कदम
बीते दिनों खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में काफी जोरदार मुकाबले देखने को मिले। 8 टीमों में सबसे पहले नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपना दावा ठोका था। ग्रुप स्टेज पर टीमों का परफॉर्मेन्स देखा जाए तो इन आठों टीमों में किसी को एक दूसरे से कम नहीं आंका जा सकता है।
ये टीमें है – नीदरलैंड, ब्राजील, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, फ्रांस, पुर्तगाल, क्रोएशिया और मोरक्को।
कब और किस समय होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुआत 9दिसंबर से हो रहा है। जिसमे 8 टीमों में से चार टीमों की ही किस्मत चमकेगी। मतलब उन्हें सेमीफाइनल खेलने का लाइसेंस मिलेगा और बाकी चार टीम हारकर क्वार्टर फाइनल से ही अपने घर-द्वार लौट जाएंगी।
ये रहा शेड्यूल:
9 दिसंबर
क्रोएशिया VS ब्राजील (रात 8:30 PM बजे)
10 दिसंबर
नीदरलैंड VS अर्जेंटीना (रात 12:30 AM बजे)
10 दिसंबर
मोरक्को VS पुर्तगाल (रात 8:30 PM बजे)
11 दिसंबर
इंग्लैंड VS फ्रांस (रात 12:30 AM बजे)
आसन नही होंगे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले
ग्रुप स्टेज के मुकाबले से ही देखे जा सकते है कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले आसान नहीं है। ग्रुप स्टेज में भी बड़े बड़े उलटफेर देखने को मिले थे। इसलिए पहले से ये कयास लगा लेना कि कौन सी टीम किसे शिकस्त देगी फिलहाल जल्दीबाजी होगी, खासकर तब जब मैदान पर इन टीमों ने उलटफेर किया भी है और झेला भी। अब वो चार टीम कौन होगी जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में जगह बनाएगी, ये तो आगामी दिनों में ही पता चलेगा।
मैचों का कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में इन सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल्स पर हो रहा है। एमटीवी चैनल पर भी ये मुकाबले प्रसारित हो रहे हैं साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की ऐप पर हो रही है।