IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत, देखिए रणनीतिक चाल

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच आज 3 मैच की ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। लेकिन इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। क्या हार के बाद भारतीय टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। या फिर बांग्लादेश की टीम पहले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम पर हावी होती नजर आएगी। हालांकि आज के मुकाबले में दोनों टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला आज भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। देखिए क्या हो सकते हैं आज के मुकाबले के परिणाम……

 

बांग्लादेश जीती तो हो जायेगा सीरीज पर कब्जा

अगर आज के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को हरा देती है, तो यह सीरीज पूरी तरह बांग्लादेश के कब्जे में हो जायेगी। बांग्लादेश की टीम इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। अगर आज के मुकाबले में भी बांग्लादेश की टीम हार जाती है, तो यह सीरीज बांग्लादेश की टीम अपने नाम कर लेगी। बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 1 विकेट से अपने नाम किया था।

 

भारतीय टीम को करनी होगी बल्लेबाजी में मेहनत

जिस प्रकार से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला हारी, उससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी में और अधिक सुधार की आवश्यकता महसूस की गई। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में लड़खड़ाते हुए नजर आई। इस मुकाबले में न तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चले और न ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चले और न ही पूर्व कप्तान विराट कोहली। यही कारण रहा कि भारतीय टीम मात्र 186 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।

 

गेंदबाजी में भी करनी होगी मेहनत

भारतीय टीम आज के मुकाबले में गेंदबाजी में भी थोड़ा बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन जिस प्रकार से भारतीय टीम बांग्लादेश की अंतिम विकेट के लिए जूझती नजर आई। उससे कहीं न कहीं गेंदबाजी क्षेत्र में अनुभव की कमी नजर आई। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज बांग्लादेश की अंतिम विकेट हासिल करने में नाकाम नजर आए और बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला अपने नाम कर ले गई।