पाकिस्तानी टीम की भारत दौरे को चल रही अटकलें अब शांत हो गई हैं। गृह मंत्रालय की ओर से वीजा की मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तानी टीम का वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर आने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल भारत में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का भारत दौरे पर आना निश्चित नहीं था, लेकिन जब गृह मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी टीम को भारत दौरे के लिए वीजा की मंजूरी मिल गई, तो पाकिस्तानी टीम का भारत दौरे पर आना कन्फर्म हो गया है।
वीजा को लेकर चल रही थीं अटकलें
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का भारत दौरे पर आना कन्फर्म नहीं था। इसका कारण पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिलना बताया जा रहा था। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद (PBCC) की ओर से जारी बयान में यह कहा गया था कि पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला है। इसके साथ ही परिषद ने यह भी कहा था कि इस बार के ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम जीत की दावेदार थी। हालांकि अब वीजा मिलने की मंजूरी के बाद अब देखने वाली बात होगी कि यह कप किसके हाथ में होगा।
भारत, पाकिस्तान समेत ये टीम होंगी वर्ल्ड कप में शामिल
गृह मंत्रालय की ओर से वीजा जारी होने की मंजूरी के बाद अब इस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 टीम प्रतिभाग करेंगी। हालांकि इससे पहले पाकिस्तानी टीम का इस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में आना तय नहीं था। तब इस वर्ल्ड कप में केवल 6 टीम ही प्रतिभाग कर रही थीं। वहीं अब पाकिस्तान का नाम भी जुड़ने के बाद इस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं।
12 दिन तक होगा वर्ल्ड कप का आयोजन
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक हो रहा है। इस 12 दिवसीय आयोजन में 7 टीम आपस में भिड़ेंगी। हालांकि इस वर्ल्ड कप में किसके सिर पर ताज होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद (PBCC) की ओर से दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में भिड़ेंगी और पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप की प्रमुख दावेदार होगी।