इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ है। पाकिस्तान की हार के बाद अब भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सफर और आसान हो गया है। दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की एक सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के हाथों 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना काफी कठिन हो गया है। वहीं पाकिस्तान की इस हार से भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ है।
इस तरह पाकिस्तान की उम्मीद पर फिरा पानी
इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना धूमिल होता नजर आ रहा है। दरअसल पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। वहीं अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की टीम को दोनों टेस्ट सीरीज जीतनी थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हार गई है। जिसके बाद अब उसका फाइनल में पहुंचने का सपना और मुश्किल हो गया है। फिलहाल पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है।
भारत को जीतने के कुल 5 टेस्ट मैच
पाकिस्तान की हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सफर आसान जरूर हो गया है, परंतु अभी अभी ये पूरी तरह आसान नहीं है। क्योंकि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब कुल 5 टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे। भारतीय टीम अब 2 टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसमें पहली टेस्ट सीरीज इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी। जिसमें भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं अगले साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस तरह भारतीय टीम कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेलेगी और इसमें से फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को कुल 5 मुकाबले जीतने होंगे। फिलहाल भारतीय टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।
यह है पॉइंट टेबल का हिसाब किताब
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पॉइंट टेबल का पूरा विवरण जानना बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल इस चैंपियनशिप में पॉइंट टेबल में अंक बढ़ाने का फॉर्मूला अलग है। इस चैंपियनशिप में अगर कोई टीम एक टेस्ट मैच जीतती है, तो उसे 12 अंक मिलते हैं। वहीं अगर दोनों टीम के बीच मैच टाई हो जाता है, तो दोनों टीम को 6-6 अंक प्राप्त होते हैं। वहीं अगर टेस्ट मैच में कोई मुकाबला रद्द हो जाता है, तो दोनों टीम को 4-4 अंक प्राप्त होते हैं। वहीं मुकाबला हारने पर टीम को कोई अंक नहीं मिलता है।