भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और इंडियन वर्जन 360° से विख्यात सूर्यकुमार यादव को भला कौन भूल सकता है। लगातार पिछले दिनों हुए मैचों में किसी खिलाड़ी ने महफिल लूटी, तो वो सिर्फ सूर्या थे। अपने विस्फोटक और स्टाइलिश बल्लेबाजी के कारण सूर्या ने क्रिकेट प्रशसकों के दिल में खास जगह बनाई। लेकिन इन सब के बावजूद भी टीम इंडिया ने सूर्य कुमार यादव को बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
इन सब के बीच एक ऐसी खबर आई जिससे सूर्या ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया। सूर्या अब टीम इंडिया से नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे।
रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम का होंगे हिस्सा
शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना पसंद करे। लेकिन इन सब के बावजूद भी टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली जानकारी के बाद सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) के सीजन में घरेलू टीम मुंबई की तरफ से दूसरा मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह मुकाबला 27 दिसंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा।
टी20 फर्स्ट रैंक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के इस फैसले से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की सूर्या को क्रिकेट से कितना प्यार है। उनकी नजरों में घरेलू क्रिकेट का भी उतना स्थान है जितना कि इंटरनेशन क्रिकेट का।
कब शुरू होगा रणजी ट्रॉफी (2022-2023)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रत्येक साल घरेलू क्रिकेट का आयोजन करती है, जिनमें रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी,,, आदि प्रमुख है। इन ट्रॉफियों के दौरान युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा मौका होता है। इस साल रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सीजन 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 16 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक खेला जाएगा।