भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले मुकाबले में जब भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम के प्रशंसक काफी नाराज़ नजर आए। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम की गेंदबाजी अंत में बेअसर दिखाई दी। हालांकि इस हार के लिए भारतीय टीम की केवल गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा जिस प्रकार से भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी की उससे अच्छी बल्लेबाजी तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने की थी। वहीं जिस प्रकार की फील्डिंग बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की दिखी, उसके बाद मुकाबला जीतने की उम्मीद भी करना गलत होगा।
वॉशिंगटन सुंदर पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़ा तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे और इस दौरान उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को गाली दे दी। रोहित शर्मा की गाली देते वक्त की पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई। दरअसल शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान शार्दुल के ओवर की चौथी गेंद पर मेंहदी हसन ने बल्ला घुमाया, जिसके बाद वह गेंद थर्डमैन पर खड़े वॉशिंगटन सुंदर के पास गई। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने इस कैच को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। वॉशिंगटन सुंदर गेंद को सिर्फ देखते नजर आए। जिससे बाद गुस्से में आग बबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को उसी वक्त गाली दे डाली।
मात्र 1 विकेट हासिल नहीं कर पाए भारतीय गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जब बेहतरीन गेंदबाजी की जरूरत थी, तब भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पाए और परिणाम यह रहा कि भारतीय टीम 1 विकेट से मुकाबला हार गई। दरअसल भारतीय गेंदबाजों ने 39.3 ओवर तक 136 रन पर बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे, परंतु भारतीय गेंदबाज 1 विकेट हासिल नहीं कर पाए। और हसन और रहमान अपनी बांग्लादेश टीम को जिताकर ले गए।
बेबस नजर आई भारतीय बल्लेबाजी
कल के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी का ऐसा प्रदर्शन देख हर कोई हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी को कोस रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 186 रन बनाए, वो भी 41.2 ओवर में। इस दौरान 41.2 ओवर में भारतीय टीम 186 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में न कप्तान रोहित शर्मा चले, न रन मशीन विराट कोहली चले और न ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चले। इस मुकाबले में केवल केएल राहुल ने 70 बॉल में 73 रन की पारी खेली। अगर केएल राहुल भी न चले होते तो भारतीय टीम का स्कोर 125 के आस पास ही रह जाता।