कल 4 दिसंबर 2022 को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबलों की ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल की। बांग्लादेश की जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी टीम कुछ और रन बना लेती, तो हम यह मुकाबला जीत जाते और साथ ही इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। रोहित ने कहा है कि हमारी टीम ने गेंदबाजी अच्छी की, परंतु कुछ और रन बने होते तो यह मुकाबला हमारे पक्ष में होता।
रोहित बोले हमें बनाने चाहिए थे कुछ और रन
भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दिए बयान में कहा कि अगर हमारी टीम 30 से 40 रन और बना लेती, तो इस मैच का परिणाम कुछ और ही होता। रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम को 240 से 250 तक का स्कोर करना चाहिए था, अगर ऐसा होता तो हमारी टीम यह मुकाबला जीत जाती। उन्होंने कहा कि ‘हमने मैच में 40 ओवर तक शानदार गेंदबाजी की और लगातार विकेट भी लिए, मगर हमारे पास अच्छा स्कोर नहीं था। 25-30 रन और होते, तो मदद मिलती। हमें 240-250 के स्कोर तक पहुंचना चाहिए था।’
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की हार के बाद अपने दिए बयान में भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की है। रोहित शर्मा ने कहा कि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘यदि आप लगातार विकेट गंवाते हैं, तो फिर कुछ भी आसान नहीं होता है। हमें इससे सीखना होगा कि आगे ऐसी विकेट पर किस तरह खेलना है। हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे, क्योंकि ऐसी पिच पर हम खेलने के आदी हैं।’
हम जानते हैं इन हालात में क्या करना है
भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा हार का कारण पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजी को मान रहे हैं। साथ ही कप्तान अब अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मैं सच में यह नहीं जानता कि अगले एक-दो प्रैक्टिस सेशन में कैसे सुधार कर पाएंगे। मेरा मानना है कि यह सिर्फ दबाव संभालने की ही बात है। मुझे उम्मीद है कि ये लोग इससे सीखेंगे। हम जानते हैं कि इन हालात में हमें क्या करना है। अब अगले मैच का इंतजार है।’